हमीरपुर में भीषण हादसा: नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ रहे टैंकर और ट्रॉले की टक्कर, तीन की मौके पर मौत

Hamirpur Road Accident
X
Hamirpur Road Accident
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में भीषण हादसा हो गया। मंगलवार (3 दिसंबर) को नेशनल हाईवे पर दौड़ रहे टैंकर और ट्रॉला की टक्कर हो गई। 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Hamirpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में भीषण हादसा हो गया। मंगलवार (3 दिसंबर) को नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ रहे टैंकर और ट्रॉले की आमने-सामने से टक्कर हो गई। एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। केबिन में फंसे शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसा हमीरपुर महोबा की सीमा पर गहबरा गांव के पास हुआ। अभी मृतकों की पहचान नहीं हुई है।

पुलिस ने दोनों वाहनों से सड़क से हटवाया
हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक और टैंकर हटवाया वाहनों का आवागमन शुरू करवाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को समुचित उपचार किया जाए।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: लखनऊ एयरपोर्ट पर कोरियर में शव मिलने से हड़कंप, इंडिगो फ्लाइट से मुंबई भेजने की थी बुकिंग

मेरठ: कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, बच्चे की मौत
मेरठ में तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। ई-रिक्शा में मां के साथ जा रहा 8 साल का मासूम उछलकर सड़क पर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मोहिद्दीनपुर के रहने वाले प्रदीप की पत्नी पूजा बेटे अंकुश के साथ मोदीनगर गई थी। मंगलवार दोपहर को ई-रिक्शा से वापस लौट रही थी। मोहिद्दीनपुर में तेज रफ्तार कार ने ईरिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे अंकुश की मौत हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story