हरदोई में भीषण हादसा : बेकाबू बस से भिड़ी बारातियों की जीप, 4 महिलाओं समेत 6 की मौत, 4 लखनऊ रेफर

UP Bus Accident : उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें 5 बारातियों की मौत हो गई। जबकि, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह लोग कानपुर में शादी से लौट रहे थे, लेकिन सोमवार तड़के 3 बजे उनकी जीप बस से टकरा गई। एक्सीडेंट इनता बीभत्स था कि टक्कर के बाद बोलेरो कई हिस्सों में बंट गई। उसके पार्ट्स 50 फीट दूर तक बिखरे मिले।
एक्सीडेंट हरदोई में गौरी चौराहे के पास कटरा-बिल्हौर मार्ग पर हुआ है। पुलिस को आशंका है कि ड्राइवर कोहरे के चलते समझ नहीं होगा और कार बस से भिड़ गई। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। 4 घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
बारात से लौट रहे थे सभी पीड़ित
हादसे के वक्त बोलेरो में 9 लोग सवार थे। वह कानपुर में बघौली से बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। टक्कर के बाद सभी लोग जीप में फंस गए। पुलिस ने गाड़ी को काटकर उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
मृतकों में चार महिलाएं शामिल
- एक्सीडेंट में बोलेरो सवार प्रतिमा (32), सीमा देवी (40), प्रतिभा (42), बोलेरो चालक शुभम (28), रामलली (52) समेत छह लोगों की मौत हो गई। सभी लोग हरदोई जिले के माधौगंज और गौरीनगर के रहने वाले थे।
- घायलों में केशव (12), विमला (40), शौर्य (10) और आजिग (12) को गंभीर चोट आई है। सीएचसी मल्लावां से इन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
रांग साइड से जा रही थी जीप
पुलिस ने बताया, बोलेरो सवार सभी लोग चौबेपुर स्थित संतोष पैलेस में आयोजित शादी समारोह में लौट रहे थे। गौरी चौराहे के पास उनकी जीप विपरीत दिशा में थी, तभी सामने से आई तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसके पार्टस सड़क पर बिखर गए। हादसे में बोलेरो सवार 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस बस चालक को तलाश रही है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS