UP News: फेस्टिवल सीजन में यादि आप भी शुद्ध देसी घी खरीदने की सोच रहे हैं तो सतर्क हो जाइए। बाजार में शुद्ध और देसी की तर्ज पर नकली घी भी बेचा जा रहा है। उत्तर प्रदेश का हाथरस में शुक्रवार, 25 अप्रैल को दो फैक्ट्रियां पकड़ी गई हैं, जहां नकली घी बनाकर नामी ब्रांडों के नाम पर पैक किया जाता था। इस नकली घी की सप्लाई यूपी-एमपी सहित कई राज्यों में होती थी। प्रशासन ने बड़ी मात्रा में नकली घी भी बरामद किया है। 

पुलिस और प्रशासन की टीमों ने हाथरस में दो फैक्ट्रियां सील की है। जहां अमूल, पारस और माधव ब्रजवासी जैसी ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली घी बनाया जा रहा था। छापेमारी में इन कंपिनयों के बड़ी संख्या में रैपर और नकली घी बनाने की सामग्री भी मिली है।