चेम्बर में छात्राओं से संबंध बनाता था प्रोफेसर: FIR के 6 दिन बाद प्रयागराज से गिरफ्तार; संविदा टीचर को भी बनाया शिकार 

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सेठ फूलचंद बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश कुमार 30 से अधिक छात्राओं ने यौनशोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुधवार, 20 मार्च को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है।;

Update: 2025-03-20 15:08 GMT
Hathras Professor Rajneesh
चेम्बर में छात्राओं से संबंध बनाता था प्रोफेसर: FIR के 6 दिन बाद प्रयागराज से गिरफ्तार; संविदा टीचर को भी बनाया शिकार।
  • whatsapp icon

Hathras College dushkarm case: उत्तर प्रदेश के हाथरस में कॉलेज छात्राओं से यौन शोषण करने वाले प्रोफेसर का गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ 30 से अधिक छात्राओं ने आरोप लगाए हैं। पुलिस ने बुधवार, 20 मार्च को प्रयागराज से उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद हुए हैं। 

13 मार्च को FIR के बाद से था फरार 
घटना हाथरस के सेठ फूलचंद बागला डिग्री कॉलेज का है। यहां भूगोल विभाग के प्रोफेसर और चीफ प्रॉक्टर रजनीश कुमार के खिलाफ 13 मार्च 2025 को एफआईआर दर्ज हुई थी। कॉलेज की 6 छात्राओं और एक संविदा प्रोफेसर के साथ उसके अवैध संबंध समने आए हैं। 

छात्राओं को यूं झांसे में लेता था प्रोफेसर 
पुलिस के मुताबिक, प्रोफेसर रजनीश कुमार अपना प्रभाव दिखाकर, नौकरी और अच्छे कोर्स में एडमिशन का लालच देकर पहले छात्राओं को झांसे में लेता था। फिर समय-समय पर गिफ्ट और रुपए देकर करीबियां बढ़ाता था। डिपॉर्टमेंट स्थित चेम्बर में ही उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। 

लैपटॉप में मिले 65 से अधिक वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रजनीश कुमार कार्यालय में एक सॉफ्टवेयर के जरिए छात्राओं के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करता था। बाद में उन्हें ब्लैकमेल करता था। उसके मोबाइल और लैपटॉप से 65 से अधिक अश्लील वीडियो मिले हैं। कुछ वीडियो उसने पॉर्न साइट्स पर भी अपलोड किए हैं। 

शिकायती पत्र के साथ सीडी भी सौंपी
छात्राओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग और हाथरस पुलिस को शिकायती पत्र के साथ अश्लील वीडियो की सीडी भी सौंपी है। बताया कि रजनीश पिछले 20 सालों से इन अवैध गतिविधियों में संलिप्त है। एफआईआर के बाद कॉलेज प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया है।

सामने नहीं आ रहीं छात्राएं
हाथरस एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा, पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। ज्यादातर छात्राएं लोकलाज के डर से सामने नहीं आ रहीं। आरोपी से भी पूछताछ की जा रही हैं। 

Similar News