High alert in Westrn UP: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। महमंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बुलंदशहर और गाजियाबाद में हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए हैं। हालात को काबू करने पुलिस को पीएसी की मदद लेनी पड़ रही है। वहीं, मेरठ और मथुरा में विरोध-प्रदर्शन जारी है। पुलिस ने पूरे पश्चिम यूपी में हाई अलर्ट घोषित किया है। 

बुलंदशहर में प्रदर्शनकारियों का गुस्सा
बुलंदशहर में शुक्रवार रात नमाज के बाद हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए। ने नरसिंहानंद के बयान के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच, माहौल तनावपूर्ण हो गया और प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया। पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए काफी मशक्कत की। रात में पीएसी को बुलाकर हालात को नियंत्रण में लाया गया। 

गाजियाबाद में मंदिर का घेराव
गाजियाबाद में भी हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यहां भीड़ ने दासना मंदिर को घेर लिया, जो कि नरसिंहानंद का निवास स्थान है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भीड़ को आधी रात तक मंदिर के बाहर से हटा दिया। नरसिंहानंद उस समय मंदिर के अंदर ही थे, और पुलिस ने उन्हें किसी तरह से सुरक्षित रखा। 

यह भी पढ़ें: सपा विधायक महबूब अली पर एफआईआर: बिजनौर में दिया था भड़काऊ बयान, वीडियो देखें

मेरठ और मथुरा में भी विरोध प्रदर्शन
मेरठ और मथुरा में भी मुस्लिम समुदाय ने नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मेरठ में एसएसपी खुद सड़कों पर उतरे और रातभर फ्लैग मार्च निकाला। मथुरा में भी पुलिस ने सख्त निगरानी रखी और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। पश्चिम यूपी के कई जिलों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। 

यह भी पढ़ें: न गरबा देखने जाएं और न मेला’: मुस्लिम युवाओं को शहर काजी की अजीब सलाह, जानें और क्या लिखा

नरसिंहानंद पर एक और एफआईआर
गाजियाबाद पुलिस ने नरसिंहानंद के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर उनके द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दिए गए विवादित बयान को लेकर की गई है। इससे पहले भी उनके खिलाफ गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने और महाराष्ट्र के ठाणे में मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने नरसिंहानंद को चेतावनी दी है कि वह अपने बयानों में सावधानी बरतें। 

पश्चिम यूपी में हाई अलर्ट
पश्चिम यूपी के हालात को देखते हुए पुलिस ने पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। सभी जिलों में पुलिस की गश्त और चौकसी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। (High alert in UP)

आगे की स्थिति पर नजर
फिलहाल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में माहौल तनावपूर्ण है, लेकिन पुलिस और प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी है। आने वाले दिनों में हालात को शांत करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जा सकते हैं।