Uttar Pradesh News: मेरठ में सिलेंडर से रातभर लीकेज हुई गैस, सुबह घर में भड़की आग, जिंदा जलने से होमगार्ड की मौत 

fire in Meerut
X
आग में घर में रखा सामान जलकर खाक। लपटों ने पड़ोसियों को भी झुलसा दिया।
उत्तरप्रदेश के मेरठ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सिलेंडर से गैस लीकेज हुई और घर में आग भड़क गई। कमरे में सो रहे होमगार्ड की जिंदा जलने से मौत हो गई। होमगार्ड का परिवार रिश्तेदारी में गया था। आग की लपटों में पड़ोस के 12 लोग भी झुलस गए हैं।

लखनऊ। सिलेंडर से रातभर गैस लीकेज हुई और सुबह चार बजे घर में अचानक आग भड़क गई। कमरे में अकेले सो रहे होमगार्ड की जिंदा जलने से मौत हो गई। होमगार्ड का पूरा परिवार रिश्तेदारी में गया था और वह घर पर अकेला था। आग इतनी तेज थी कि पड़ोस के मकानों तक आग पहुंच गई। पड़ोसियों ने पहले पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन जब दोनों की टीमें नहीं पहुंची तो पड़ोसियों ने खुद जलता दरवाजा तोड़ा, अंदर आग में घुसकर सिलेंडर बाहर फेंका, लेकिन तब तक होमगार्ड की मौत हो चुकी थी। हादसे में 12 लोग झुलसे हैं, इसमें 3 की हालत अभी भी गंभीर है।

रिश्तेदारी में नोएडा गया था पूरा परिवार
मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र का है। यहां जयदेवी नगर में शिव मंदिर के पीछे यह घटना हुई है। पड़ोसियों ने बताया, जयदेवी नंबर गली नंबर 6 में 50 साल के श्रीपाल का दो मंजिला मकान है। वह होमगार्ड हैं। परिवार में श्रीपाल की पत्नी रानी, बड़ा बेटा अभिनव, बहू है। छोटा बेटा अमन रहता है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। दोनों बेटे प्राइवेट जॉब में हैं। शनिवार को श्रीपाल का पूरा परिवार नोएडा में रिश्तेदारी में साले के लड़के को देखने अस्पताल गए थे। घर पर श्रीपाल अकेले थे। रविवार को सुबह आग लग गई और होमगार्ड की मौत हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story