अधिकारियों को न्यू ईयर तोहफा: सचिव और प्रमुख सचिव पद पदोन्नत होंगे 115 आईएएस, सूची में कई जिलों के DM  

UP IAS Promotion
X
UP IAS Promotion  
UP IAS Promotion List: उत्तर प्रदेश में 2009 बैच के जिन आईएएस अफसरों को पदोन्नति दी जानी है। इनमें वाराणसी-लखनऊ समेत कई जिलों के जिलाधिकारी शामिल हैं।

UP IAS Promotion List: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आईएएस अफसरों को पदोन्नति को तोहफा देने जा रही है। नए साल में यूपी के 115 से ज्यादा आईएएस अधिकारी प्रमोट किए जाएंगे। 2000 बैच के IAS अधिकारी प्रमुख सचिव और 2009 बैच के आईएएस सचिव रैंक पर पदोन्नत किए जाएंगे। प्रमोशन लिस्ट में 5 जिलों के डीएम भी शामिल हैं। उन्हें सचिव और कमिश्नर रैंक की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

उत्तर प्रदेश में 2009 बैच के जिन आईएएस अफसरों को पदोन्नति दी जानी है। इनमें वाराणसी समेत 5 जिलों के जिलाधिकारी शामिल हैं। वाराणसी डीएम एस राजलिंगम को कमिश्नर बनाया जाएगा। जबकि, लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार, गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह, मथुरा जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और कानपुर के जिलाधिकारी राकेश सिंह पदोन्नति किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में छात्रों का उग्र प्रदर्शन : पुलिस से धक्कामुक्की, बैरिकेडिंग तोड़कर UPSC गेट तक पहुंचे आंदोलनकारी

51 अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड, 17 को सीनियर टाइम स्केल
उत्तर प्रदेश में पदोन्नति के लिए इन आईएएस अफसरों की डीपीसी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होनी। नियुक्ति और कार्मिक विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। प्रमोट होने वाले इन अफसरों में करीब 51 अधिकारी 2012 बैच के हैं। जिन्होंने 13 साल की सेवा पूरी कर ली है। लिहाजा इन्हें सिलेक्शन ग्रेड एलॉट किया जाएगा। 2021 बैच के 17 आईएएस अफसर हैं, जो 4 की साल की सेवा के बाद सीनियर टाइम स्केल में शामिल होंगे। अफसरों के प्रमोशन आदेश 1 जनवरी को जारी होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story