UP IAS transfer: मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, कानुपर और चित्रकूट कमिश्नर सहित 11 आईएएस के तबादले

UP IAS transfer list: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को उपचुनाव की घोषणा से ठीक पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। चित्रकूट और आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष सहित 11 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। बालकृष्ण त्रिपाठी को विंध्यायल और के विजयेंद्र पांडियन को कानपुर मंडल का कमिश्नर बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी तबादला आदेश में 3 मंडलों के आयुक्त सहित 11 सीनियर IAS अफसरों के नाम शामिल हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव अशोक कुमार को मुक्त किया गया है। उनकी जगह आजमगढ़ के आयुक्त मनीष चौहान को खेल विभाग की कमान सौंपी गई है।
IAS transfer list देखें

IAS अमित गुप्ता और डॉ मुधुकुमारस्वामी बी को नई जिम्मेदारी
सीनियर आईएएस लीना ज़ौहरी को स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव पद से मुक्त कर कानपुर मंडल आयुक्त अमित गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही विंध्यांचल मंडल आयुक्त डॉ मुधुकुमारस्वामी बी को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है।
ये IAS बनाए गए मंडल आयुक्त
उद्योग विभाग के आयुक्त और डायरेक्टर के विजेंद्र पांडियन को कानपुर मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जबकि, चित्रकूट मंडल आयुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल मंडल आयुक्त और कृषि विभाग के सचिव अजीत कुमार को चित्रकूट धाम का आयुक्त बनाया गया है। इसी प्रकार गृह विभाग में सचिव IAS विवेक को आजमगढ़ मंडल का आयुक्त बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: देर रात 15 आईएएस के तबादले, KC गुप्ता राजभवन और मुकेश चंद्र गुप्ता मानवाधिकार के ACS बने
मिल्कीपुर में 5 फरवरी को उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में IAS अफसरों की तबादला सूची जारी हुई, उसी समय दिल्ली में चुनाव आयुक्त ने प्रेस कान्फ्रेंस कर दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया। तबादला सूची में मिल्कीपुर और अयोध्या से जुड़े अफसरों के नाम नहीं हैं, इसके बावजूद कुछ लोग इन्हें चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। मिल्कीपुर में 5 फरवरी में मतदान होने हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS