कौन हैं निधि तिवारी?: पीएम मोदी ने जिन्हें बनाया निज सचिव, UP के वाराणसी से है खास रिश्ता; जानें प्रोफाइल
प्रधानमंत्री की निज सचिव बनाई गईं IFS निधि तिवारी मूलत: वाराणसी जिले के महमूरगंज की हैं। 2014 की यूपीएससी परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल कर भारतीय विदेश सेवा को चुना।;
By : सोनेलाल कुशवाहा
Update: 2025-03-31 12:44 GMT

PM Modi Personal Secretary Nidhi Tewari : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 बैच की IFS अधिकारी निधि तिवारी (nidhi tewari) को निजी सचिव नियुक्त किया है। निधि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उप सचिव थीं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने सोमवार (31 मार्च) को उनके नियुक्ति की घोषणा की है। बताया, अगले आदेश तक यह दायित्व संभालती रहेंगी।
कार्मिक मंत्रालय ने जारी आदेश में बताया, आईएफएस निधि तिवारी को वेतन मैट्रिक्स के स्तर 12 में प्रधानमंत्री के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति सह-अवधि अथवा अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) जारी रहेगी। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी है।

कौन हैं निधि तिवारी?
- निधि तिवारी प्रधानमंत्री के निज सचिव की जिम्मेदारी संभालने वाली सबसे कम उम्र की अधिकारी होंगी। वह मूलत: वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली हैं। यूपीएससी (सिविल सेवा परीक्षा) पास करने से पहले वाराणसी में सहायक आयुक्त (वाणिज्य कर) के तौर पर सेवाएं दे रहीं थीं।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निधि तिवारी को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में 96वीं रैंक मिली थी। पीएमओ से पहले वह विदेश मंत्रालय के निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों का दायित्व संभाल चुकी हैं।
- निधि तिवारी की प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्ति 2022 में अवर सचिव के रूप में हुई थी। 2023 में उप सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया।