प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी, दो अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े थे। वह पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग कर रहे थे।
विरोध प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ मनकापुर राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस व प्रशासनिक अन्य अधिकारी भी धरना स्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
छपिया थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव में रविवार रात सीडी यादव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। स्कूल प्रबंधक और मकतूल के मामा आज्ञाराम यादव की तहरीर पर पुलिस ने अजय वर्मा व राज सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। सोमवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा, लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार नहीं किया। रातभर शव के साथ बैठे रहे और सुबह होते ही बैनर-पोस्टर के साथ छात्र-छात्राओं ने पैदल मार्च और चक्काजाम किया।