IPS संतोष रस्तोगी की बेटी की संदिग्ध मौत, लखनऊ लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में फर्श पर पड़ा मिला शव

death body
X
IPS संतोष रस्तोगी की बेटी की संदिग्ध मौत।
पुलिस के अनुसार 21 साल की अनिका राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी। वे, एलएलबी की तीसरे वर्ष की छात्रा थी। आईपीएस अधिकारी की बेटी की मौत से हड़कंप मच गया है।  

UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शनिवार रात IPS अफसर की बेटी की मौत का मामला सामने आया है। छात्रा का नाम अनिका रस्तोगी है। वे राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा थीं। छात्रा के पिता NIA में IG रैंक के अधिकारी हैं और चीफ विजिलेंस ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। छात्रा का शव हॉस्टल कमरे के फर्श पर पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस से अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा थी
पुलिस के अनुसार 21 साल की अनिका राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी। वे, एलएलबी की तीसरे वर्ष की छात्रा थी। आईपीएस अधिकारी की बेटी की मौत से हड़कंप मच गया है।

जमीन पर बेहोश पड़ी मिली थी अनिका
पुलिस के मुताबिक, अनिका रस्तोगी रात को अपने कमरे में गई थी। उसके बाद जब उसके साथी कमरे में आए तो अनिका ने गेट नहीं खोला। गेट खटखटाने पर भी गेट नहीं खुला तो दोस्तों ने गेट तोड़ा। अंदर देखा को अनिका जमीन पर बेहोश पड़ी थी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मौत की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें- असम के TMC अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी: अभिषेक बनर्जी को लिखा दो पन्नों का इस्तीफा; ममता पर फोड़ा ठीकरा

हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि
पुलिस के अनुसार, अनिका को मेडिकल प्रॉब्लम थी। इससे पहले 8 साल की उम्र में पहला हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। अभी तक तीन हार्ट के ऑपरेशन हो चुके थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story