Ayodhya Ram Mandir: पोस्टर लगाने और विरोध का कोई फायदा नहीं...कांग्रेस और विपक्षी दलों के लिए क्या बोल गए इकबाल अंसारी..
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या विवाद में बाबरी मस्जिद के प्रमुख पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को नसीहत दी। कहा, अयोध्या आएं और सरयू में तन मन साफ करें। रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लें ।;
By : सोनेलाल कुशवाहा
Update: 2024-01-12 08:00 GMT

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर उद्घाटन और रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल न होने के निर्णय पर इकबाल अंसारी ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को नसीहत दी। कहा, भगवान राम सबके हैं। पोस्टर लगाने और विरोध करने का कोई फायदा नहीं है। सरयू स्नान करो, अपना तन साफ करो और मन साफ करो। जिंदगी में जो भी किया है, भगवान के सामने रखें और उनसे आशीर्वाद लें।