Jaunpur Crime: जौनपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बुधवार (30 अक्टूबर) को जमीन विवाद को लेकर रिटायर्ड दरोगा ने बेटे के साथ मिलकर ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या कर दी। घर के बाहर ब्रश रहे 16 साल के खिलाड़ी का पड़ोसी ने तलवार से सिर काटकर अलग कर दिया। बेटे की चीख सुनकर मां दौड़कर आई। बेटे का सिर कटा धड़ देखकर बेहोश हो गई। कुछ पल बाद होश आया तो बेटे का सिर सीने से लगाकर रोती रही। घटना के बाद गुस्साए लोग सड़क पर प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस पहुंची। रिटायर्ड दरोगा और उसके बेटे को गिरफ्तार किया।