Logo
Jhansi Fire: UP के झांसी में बुधवार (6 नवंबर) की रात 3 मंजिला मार्केट में भीषण आग लग गई। विकराल आग को देखते हुए मोहल्ले को खाली कराया। 20 से ज्यादा दमकलों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

Jhansi Fire: उत्तरप्रदेश के झांसी में बुधवार (6 नवंबर) की रात 3 मंजिला मार्केट में भीषण आग लग गई। तेल, घी और कपड़ों में भड़की आग कुछ देर में विकराल हो गई। दुकानों में रखा सामान धू-धूकर जलने लगा। शॉर्ट सर्किट से भड़की आग को देखकर लोग सहम उठे। सूचना पर दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां पहुंचीं। आर्मी को बुलाया। मोहल्ले को खाली कराया। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 3 दुकानें और 3 गोदाम जलकर राख हो गए। 15 करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान है। 

जानें पूरी घटना 
कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित सरावगी का कोठा नाम से पुरानी बिल्डिंग में 3 मंजिला मार्केट है। बिल्डिंग में राजेश उर्फ लालू कंचन की होजरी की दुकान और गोदाम है। इसके अलावा संजय सरावगी की किराना की बड़ी दुकान, गोदाम और अरविंद गुप्ता की कपड़ों की दुकान है। बुधवार रात 10 बजे मार्केट बंद हो चुका था। रात 11 बजे अचानक होजरी की दुकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग किराना दुकान और कपड़ों की दुकान-गोदाम तक पहुंच गई। घी, तेल और कपड़ों की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया।

धू-धूकर कर जलने लगा सामान
दुकानों में रखा सामान धू-धूकर तेज आवाज के साथ जलने लगा। आसपास रहने वाले लोगों को आग की लपटें दिखीं। धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो भीषण आग दिखी। लोग चिल्लाते हुए भागने लगे। देखते ही देखते पूरा मोहल्ले इकट्ठा हो गया। सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंची। एक-एक कर दमकल गाड़ियां आती रहीं और आग पर काबू पाने में जुटी रहीं। 

तड़के 3 बजे बुझी आग 
4 थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। भेल, डायमंड सीमेंट फैक्ट्री और पारीक्षा पावर प्लांट से दमकल की कई गाड़ियों को बुलाया। आर्मी भी पहुंच गई। इसके बाद तड़के 3 बजे आग पर काबू पाया गया। आग में तीन दुकानें जलकर खाक हो गईं। 15 करोड़ से अधिक का सामान भी जलकर राख हो गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।

लोग घर छोड़कर भागे
विकराल आगकर को देखकर मोहल्ले के लोगों ने घर से सिलेंडर गाड़ियां बाहर निकाल दीं। कुछ लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए। गनीमत रही कि आग की चपेट में आने से कोई हताहत नहीं हुआ। तंग गलियों की वजह से दमकल को परेशानी हुई। आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

5379487