video viral: टमाटर की कड़ी सुरक्षा, रातभर पहरेदारी करती रही पुलिस, वीडियो देखकर चौंक उठेंगे

UP के झांसी में हैरान करने वाली घटना हुई। शिवपुरी-ग्वालियर हाईवे टमाटरों से लाल हो गया। 80 से 120 रुपए किलो बिक रहे टमाटर की लूट न हो, इसलिए पुलिस ने घेराबंदी कर दी।

Updated On 2024-10-18 13:31:00 IST
झांसी-ग्वालियर हाईवे पर टमाटर ही टमाटर।

Jhansi News: उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। बाजार में 60 से 100 रुपए किलो तक टमाटर बिक रहा है। टमाटर कितना कीमती है? इसका अंदाजा झांसी की एक घटना से लगा लगते हैं। गुरुवार (17 अक्टूबर) की रात झांसी-ग्वालियर हाईवे पर महिला को टक्कर मारते हुए 1800 किलो टमाटरों से लदा ट्रक पलट गया। 100 मीटर तक हाईवे टमाटरों से लाल दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची। टमाटर की लूट न हो इसलिए पुलिस ने चारों तरफ से टमाटर की घेराबंदी कर दी। रातभर पुलिस टमाटर की पहरेदारी करती रही। 

जानें पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, 1800 किलो टमाटर लादकर ट्रक बेंगलुरु से दिल्ली जा रहा था। गुरुवार रात 12 बजे झांसी-ग्वालियर हाईवे पर सीपरी बाजार थाना के पास ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार सोनल घायल हो गई। जिसे अस्पताल भिजवाया गया। एक्सीडेंट के बाद ट्रक अचानक पलट गया। चारों तरफ टमाटर बिखर गए। टमाटर देखकर आस-पास के लोग हाईवे पर इकट्‌ठा होने लगे। सूचना पर सीपरी बाजार पुलिस पहुंची और टमाटर को सुरक्षा में रातभर तैनात रही। टमाटर की पहरेदारी करती पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भारी बारिश से खराब हो गई फसल
कारोबारियों का कहना है कि UP, एमपी, दिल्‍ली सहित कई राज्‍यों में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। सप्‍लाई कम होने से टमाटर के दाम काफी बढ़ गए हैं। जब तक मार्केट में टमाटर की नई फसल नहीं आ जाती। तब तक दाम ऐसे ही बने रहेंगे।  आंध्र प्रदेश और महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों में भारी बारिश के कारण टमाटर की फसल खराब हो गई। 

ड्राइवर बोला-गाय के कारण पलटा ट्रक 
ट्रक ड्राइवर अर्जुन ने मीडिया से कहा कि अचानक ट्रक के सामने गाय आ गई, जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हेल्पर को मामूली चोट आई है। महिला पीछे आ रही थी, जो ट्रक से टकरा गई, जिस कारण वह घायल हो गई। इस टमाटर को हम अनंतापुर बेंगलुरु से लेकर आ रहे थे।
हादसे में स्कूटी क्षतिग्रस्त हुई है। 

Similar News