Kal Ka Mausam: यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बारिश थमने के बाद अब तापमान में गिरावट जारी है। मंगलवार (31 दिसंबर) को यूपी, बिहार और राजस्थान में घने कोहरे के साथ शीतलहर की संभावना है। भोपाल में सोमवार को तेज धूप रही, लेकिन ठंड कम नहीं हुई।
मौसम विभाग ने 31 दिसंबर के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें अधिकांश राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जताया है। जम्मू कश्मीर से मध्य प्रदेश तक घने कोहरे और तापमान में गिरावट भी संभव जताई गई है।
राजस्थान में कल का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, जयपुर, जोधपुर, चूरू, जैसलमेर और श्रीगंगानगर सहित राजस्थान के अन्य जिलों में दिन का तापमान गिरेगा। इससे घना कोहरा और ठंड बढ़ेगी। सोमवार को सिरोही में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री, जयपुर में 7.2 डिग्री और चित्तौड़गढ़ में 5.3 डिग्री रहा। शीतलहर और कोहरे से लोगों को परेशानी हुई।
यह भी पढ़ें: भोपाल, गुना, उज्जैन सहित 35 जिलों में 7.4 डिग्री तक लुढ़का पारा, New Year पर ठिठुरेगा मध्य प्रदेश
यूपी-बिहार में कल का मौसम
मौसम विभाग ने बिहार के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। ठंड और बारिश की संभावना ने ठिठुरन बढ़ा दी है। झारखंड में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सोमवार को यूपी में मिनिमम टेम्प्रेचर 3 डिग्री तक गिर गया। सोमवार को भी यहां शीतलहर चलने का अनुमान है।