कल का मौसम: लखनऊ-प्रयागराज सहित UP के 55 जिलों में घना कोहरा, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

कल का मौसम : उत्तर प्रदेश में कल (शुक्रवार, 17 जनवरी) मौसम कैसा रहेगा? IMD लखनऊ ने लखनऊ, प्रयागराज सहित 55 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।;

Update: 2025-01-16 12:55 GMT
Uttar Pradesh todays weather update, people shivering due to cold wave and fog
UP का मौसम: लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज सहित 35 से ज्यादा जिलों में शीतलहर।
  • whatsapp icon

Kal Ka Mausam (कल का मौसम) : उत्तर प्रदेश में कल (शुक्रवार, 17 जनवरी) का मौसम कैसा रहेगा? IMD लखनऊ ने पूर्वानुमान जारी किया है। शुक्रवार को यूपी के 55 जिलों में घना कोहरा रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 17 जनवरी को पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में भी बूंदाबांदी और कोहरे का ओरेंज अलर्ट है। 

मौसम विभाग के मुताबकि, उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं आएगा, लेकिन न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। 48 घंटे के बाद सर्दी के सितम से राहत की उम्मीद है। 

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले पिछले कुछ दिन से घने कोहरे और ठंड की चपेट में हैं। गुरुवार को सर्द हवाओं के चलते ठंड का सिलसिला जारी रहा। सुबह कोहरे के चलते लखनऊ, आगरा और प्रयागराज सहित कुछ में 50 मीटर से कम दृश्यता रही। 17 जनवरी को पश्चिमी यूपी में कुछ जगह गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश और कोहरे की संभावना है।  

UP के इन जिलों में रहेगा घना कोहरा 
मौसम विभाग ने 17 जनवरी शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, बलिया, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, उन्नाव, लखनऊ, कासगंज, बिजनौर, बरेली, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं जिले में घने कोहरे की संभावना जताई है। 

Similar News