Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ी वारदात सामने आई है। बिल्हौर में 12 की छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। उसका शव चारपाई में मिली है। साथ में सो रही मासूम ने पुलिस को बताया कि देर रात काले कपड़े पहनकर एक व्यक्ति आया था। बुआ ने मोबाइल देकर हमें सुला दिया और चाय बनाने चली गई। पुलिस ने उसके बयान के आधार पर संदेही को हिरासत में लिया है। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से जरूरी तथ्य जुटाए हैं। कुद सैम्पल जांच के लिए भेजा है।

कानपुर पुलिस को छात्रा के पिता ने बताया, शुक्रवार शाम 4 बजे बेटी को घर में छोड़कर पत्नी संग शादी समारोह में शामिल होने गए थे। पड़ोस में रहने वाले बड़े भाई की 4 वर्षीय बेटी को घर बुलाया था। शनिवार सुबह उसने रोते हुए बताया कि बुआ नहीं उठ रही। बच्ची की मां जब कमरे में जाकर देखा तो छात्रा का अर्धनग्न शव चारपाई पर पड़ा मिला। 

तकिया से दबा दिया मुंह 
पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया है। बताया कि माता-पिता शादी में चले गए थे, जिसके बाद छात्रा ने किसी परिचित को मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन रात में उनका विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी ने किशोरी के मुंह पर तकिया रखकर दबा दिया। 

यह भी पढ़ें: कानपुर एसीपी पर रेप का आरोप: IIT छात्रा ने लगाया गंभीर इल्जाम, पद से हटाए गए 

कमरे में मिले शराब के पाउच 
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया है। छात्रा जिस कमरे में सोई थी, वहां खिड़की किनारे शराब के पाउच मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि हत्यारे ने नशा में वारदात को अंजाम दिया है। मामले को प्रेम-प्रसंग और सामूहिक दुष्कर्म से जोड़कर देखा जा रहा है। मां और भाभी ने भी आशंका जताई है।