मोबाइल चोर कहने पर मौत: झूठा आरोप सहन नहीं पाई 11वीं की छात्रा, फंदा लगाकर दे दी जान, जानें पूरा मामला

उत्तरप्रदेश के कानपुर में शनिवार (26 अक्टूबर) को सनसनीखेज घटना हो गई। मोबाइल चोर कहने पर 11वीं की छात्रा ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी।;

Update:2024-10-26 19:53 IST
यमुनानगर में युवक ने की आत्महत्या। A young man committed suicide in Yamunanagar.
  • whatsapp icon

Kanpur Suicide: कानपुर में शनिवार (26 अक्टूबर) को सनसनीखेज घटना हो गई। मोबाइल चोरी के झूठे आरोप ने बच्ची की जान ले ली। पड़ोसी ने सबके सामने 'मोबाइल चोर' कहा तो छात्रा उदास हो गई। काफी देर तक रोती रही। परिजन ने समझाया लेकिन छात्रा अपने दिल से यह बात नहीं निकाल पाई। मां नहाने चली गई। पिता मजदूरी करने चले गए। चोरी के आरोप से अंदर ही अंदर घुट रही छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी। बच्ची की मौत से हड़कंप मच गया। दर्दनाक घटना महाराजपुर इलाके की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जानें पूरा मामला 
महाराजपुर निवासी सूरजदीन पासवान की बेटी शारदा 11वीं में पढ़ती थी। सूरजदीन मजदूरी करके घर का खर्च चलाते हैं। सूरजदीन के पड़ोस में नंदू का परिवार रहता है। 25 अक्टूबर की शाम को नंदू की पत्नी ने मोबाइल चोरी को लेकर मोहल्ले में हंगामा कर दिया। पड़ोसी महिला ने शारदा पर चोरी का आरोप लगाया। नंदू की पत्नी ने मोहल्ले के सामने शारदा को 'मोबाइल चोर' बोल दिया। 

बेटी को फंदे पर लटका देखकर चीखने लगी मां 
शनिवार सुबह सूरजदीन मजदूरी करने चले गए। पत्नी नहाने चली गई। तभी छात्रा शारदा ने कमरे में कुंडे के सहारे फंदे लगाकर जान दे दी। मां ने फंदे पर शारदा का शव देखा तो चीखने लगी। रोते हुए पड़ोसियों को बुलाया। डॉक्टर के पास लेकर गए, लेकिन तब तक शारदा की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस पहुंची। 

पड़ोसी के घर पर ही मिला मोबाइल
परिजनों ने पुलिस पूरी बात बताई तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोप लगाने वाली पड़ोसी महिला से नंबर लेकर सर्विलांस की मदद से लोकेशन देखी तो मोबाइल की लोकेशन पड़ोसी नंदू के घर में मिल रही थी। पुलिस ने नंदू के घर की तलाशी ली तो मोबाइल उनके घर के अंदर के कमरे में ही मिल गया। फिलाहल पुलिस  पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

Similar News