Khalistani Terrorist Encounter: पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सोमवार, 23 दिसंबर को पीलीभीत में हुए इस एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकी मारे गए। इनके पास से दो एके-47 राइफल, ग्लॉक पिस्टल और अन्य हथियार बरामद हुए। मारे गए आतंकी हाल ही में पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड और बम फेंकने की घटना में शामिल थे। इस कार्रवाई ने आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
पंजाब और यूपी पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन
पीलीभीत में एनकाउंटर की यह कार्रवाई पंजाब और यूपी पुलिस ने मिलकर की। खालिस्तानी कमांडो फोर्स के आतंकियों को पकड़ने के लिए गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रणनीति बनाई। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ये आतंकी लंबे समय से पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय थे।
दो एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद
एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। इसमें दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और अन्य गोलियां शामिल थीं। घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल आतंकी भागने के लिए कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन हथियारों का उपयोग गुरदासपुर में ग्रेनेड हमले के लिए भी किया गया था।
गुरदासपुर ग्रेनेड अटैक का मास्टरमाइंड ढेर
19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर के सरहदी इलाके बक्शीवाल चौकी पर हुए ग्रेनेड अटैक के पीछे इन्हीं आतंकियों का हाथ था। सोशल मीडिया पर खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। जांच में पता चला कि पाई जसविंदर सिंह बागी उर्फ मन्नू अगवान इस गिरोह का सरगना था।
फॉरेंसिक जांच में जुटी पुलिस
गुरदासपुर हमले के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक जांच में पाया कि ग्रेनेड फेंकने के लिए एक ऑटो का इस्तेमाल किया गया था। जांच के बाद ऑटो को कब्जे में लिया गया। आतंकियों की गतिविधियों को ट्रैक कर पुलिस ने पीलीभीत में इन्हें घेर लिया। इसके बाद हुई मुठभेड़ में तीनों आतंकी ढेर हो गए।
आतंकियों ने पुलिस टीम पर भी की फायरिंग
मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की। गोलियों के निशान पुलिस की गाड़ी पर साफ दिखाई दिए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की।