Road Accident: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भीषण हादसा हो गया। रविवार (20 अप्रैल) की रात तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में शादी से लौट रहे दूल्हे के 3 भाइयों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। 2 की हालत गंभीर हैं। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। कार को गैस कटर से काटकर सभी को बाहर निकाला। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। घायल अस्पताल में भर्ती हैं। एक्सीडेंट नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली चौराहे पर हुआ।
कुशीनगर, यूपी | देवगांव में शादी समारोह में जा रहे एक कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। कार शुक्ल भुजौली चौराहे पर एक पेड़ से टकरा गई थी। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया: कुशीनगर पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2025
जानिए कैसे हुआ हादसा
रामकोला थाना क्षेत्र के नरायनपुर चरगांव निवासी गोपाल मद्धेशिया के बेटे विकास की बारात रविवार को देवगांव गई थी। रात 10 बजे बारात में शामिल होने के बाद सगे भाई हरेंद्र और योगेंद्र, ओमप्रकाश (ड्राइवर), राजकिशोर, सगे भाई रंजीत और मुकेश, रामकोला थाना क्षेत्र के कुसम्हा निवासी भीम लक्ष्मण और भठई निवासी बजरंगी ब्रेजा कार से जा रहे थे। पडरौना-पनियहवा मार्ग पर भुजौली शुक्ल गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
इनकी हुई मौत
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। चीखने की आवाज सुनकर गांव वाले पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गैस कटर से कार को काटकर सभी को बाहर निकाला। हरेंद्र, योगेंद्र, ओमप्रकाश, रंजीत, मुकेश और भीम यादव की मौत हो गई। राजकिशोर और बजरंगी गंभीर रूप से घायल थे। पुलिस ने घायलों को जिला हॉस्पिटल भिजवाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को गोरखपुर रेफर कर दिया।