PM Modi Ghazipur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छठे चरण की वोटिंग के बीच गाजीपुर में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में अपील करते हुए कहा, मैं जब भी गाजीपुर आता हूं। मन में एक सवाल आता है कि आजदी के बाद कांग्रेस ने इस क्षेत्र को उपेक्षित क्यों रखा। वीरों की इस धरती विकास के नए मापदंड रचेगी।
वीडियो देखें...
- पीएम मोदी ने कहा, यहां माफिया लाल बत्ती में घूमते थे। सपा की सरकार में हर महीने दो से तीन अपराध होते थे। इसका नुकसान आम आदमी को होता था, लेकिन योगी जी की सरकार में सब बंद है।
- पीएम मोदी ने कहा, यहां माफिया लाल बत्ती में घूमते थे। सपा की सरकार में हर महीने दो से तीन अपराध होते थे। इसका नुकसान आम आदमी को होता था, लेकिन योगी जी की सरकार में सब बंद है। हमने कहा था माफिया की एंट्री पर रोक लगाएंगे, उसे करके भी दिखाया। लेकिन सपा की सरकार इन लोगों का पालन पोषण करती रही है।
- पीएम मोदी ने कहा, हमने दलित परिवार के बेटे रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया तो सपा-कांग्रेस वालों ने उनका अपमान किया। इसके बाद जब आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया तो उन्हें अपमानित करने का काम रहे हैं।
कोरोना संकट में भी नहीं बुझने दिया चूल्हा
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस सरकार में सियासी ड्रामे खूब हुए हैं। लेकिन काम नहीं हुए। फाइलें धूल फांकती रहीं। हमारी सरकार हर गरीब को मुक्त राशन दे रही है। कोरोना के संकट में भी किसी गरीब के घर का चूल्हा नहीं बुझने दिया। मुक्त राशन के लिए लाखों करोड़ खर्च करते हैं। ताकि किसी गरीब को परेशान न होना पड़े।