राम मंदिर पर बुल्डोजर चलवा देंगे सपा-कांग्रेस वाले: PM मोदी ने बाराबंकी में किया दावा, योगी आदित्यनाथ से ट्यूशन लेने का सुझाव
PM Modi Barabanki Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 17 मई को बाराबंकी और फ़तेहपुर में चुनावी रैली संबोधित की। इस दौरान दावा किया कि सपा-कांग्रेस वाले सत्ता में आए तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे।;

PM Modi Fatehpur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़तेहपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, INDI गठबंधन का टायर पहले दिन से पंचर है। वह बहुत आगे नहीं जाने वाला। एक न एक दिन उसका भट्ठा बैठना ही था और वह बैठ गया। पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस ने इज़्ज़त बचाने के लिए 'मिशन 50' रखा है। कुछ भी करके वह 50 सीटें जीतना चाहती है। इसी के लिए इधर उधर हाथ पैर मार रहे हैं।
वीडियो देखें ...
जनता-जनार्दन ने 4 चरणों की वोटिंग में ही सपा-कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया है। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के परिवारजनों का उत्साह बता रहा है कि भाजपा-एनडीए जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है।https://t.co/fk7TU8RuTL
— Narendra Modi (@narendramodi) May 17, 2024
वीडियो देखें ...
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उमड़ा ये जनसागर बता रहा है कि जनता-जनार्दन को मोदी की गारंटी, मोदी की मेहनत, मोदी की निष्ठा और मोदी की ईमानदारी पर पूरा विश्वास है।https://t.co/p7OUQRf1g6
— Narendra Modi (@narendramodi) May 17, 2024