BJP सांसद का छलका दर्द: प्रतापगढ़ में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सभा में निकले आंसू, जानें किस बात से नाराज हैं भाजपा प्रत्याशी
Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भाजपा उम्मीदवार व सांसद संगमलाल गुप्ता का सोमवार को केंद्रीच मंत्री अनुप्रिया पटेल के मंच पर दर्द छलक आया। रोते हुए बोले-राजाओं के गढ़ में क्या क्षत्रिय ही सांसद बन सकते हैं?;
By : सोनेलाल कुशवाहा
Update: 2024-05-21 07:01 GMT

Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश में पांच चरणों की वोटिंग के बाद पूर्वांचल में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया के तल्ख तेवरों ने आसपास की सीटों में सत्तापक्ष की चिंता बढ़ा दी है। प्रतापगढ़ के सांसद और भाजपा उम्मीदवार संगमलाल गुप्ता का सोमवार को भरे मंच से दर्द छलक पड़ा। भरी आवाज में जनता अपील करते हुए पूछा कि राजाओं के गढ़ में कोई तेली सांसद क्यों नहीं बन सकता?
वीडियो देखें..
प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता आज तेली समाज के नाम पर रो रहे। जबकि एक सच्चाई यह है कि सांसद जी चुनाव के बाद अपने ही समाज को भूल गए थे। लोग निमंत्रण देते, बुलावा भेजते लेकिन मजाल है कि संगम लाल आ जाएं। pic.twitter.com/XKICoRP9Za
— Pooja yadav (@Sanjeev09661657) May 21, 2024