Rahul-Akhilesh Prayagraj Rally Update: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को हुई कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली में उस वक्त हंगामा मच गया, कार्यकर्ताओं की बेकाबू भीड़ बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर तक पहुंच गए। इस दौरान कई लोगों के जख्मी होने की सूचना भी है।
वीडियो देखें..
INDIA गठबंधन की संयुक्त जनसभा - फूलपुर। https://t.co/oF6GygNKsa
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 19, 2024
वीडियो देखें..
#WATCH फूलपुर, प्रयागराज (यूपी): समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "एक तरफ वे (बीजेपी) लोग हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं और एक तरफ हम हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं...संविधान बचेगा तो नौकरी मिलेगी, संविधान बचेगा तो PDA परिवार का सम्मान बचेगा। संविधान बचेगा तो… pic.twitter.com/1mk0jHBinh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2024
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई।
राहुल गांधी और अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित किए बिना ही चले गए। pic.twitter.com/t48dJGVvo3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2024
डी घेरे पर मौजूद लोगों को हटाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने डंडे भी चलाए, लेकिन नेताओं ने राहुल-अखिलेश की मौजूदगी में लोगों पर डंडा चलाने से मना किया। राहुल-अखिलेश कुर्सी पर 15 मिनट बैठे रहे। सुरक्षाकर्मियों ने कहा, यहां ज्यादा देर रुकना ठीक नहीं है। लिहाजा, अखिलेश-राहुल बिना सभा संबोधित किए ही यमुनापार मुंगारी के लिए रवाना हो गए।
आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष मो. कादिर ने जनसभा में भगदड़ और अव्यवस्था के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। कहा, पुलिस के बेहतर इंतजाम होते तो भगदड़ जैसी स्थिति न बनती।