प्रयागराज की सभा में बेकाबू भीड़: राहुल-अखिलेश बिना संबोधन के लौटे, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर पहुंचे सैकड़ों समर्थक, देखें वीडियो

Rahul-Akhilesh Prayagraj Rally Update: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को हुई कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली में उस वक्त हंगामा मच गया, कार्यकर्ताओं की बेकाबू भीड़ बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर तक पहुंच गए। इस दौरान कई लोगों के जख्मी होने की सूचना भी है।
वीडियो देखें..
INDIA गठबंधन की संयुक्त जनसभा - फूलपुर। https://t.co/oF6GygNKsa
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 19, 2024
फाफामऊ के पड़िला महादेव में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में सपा और कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता पहुंचे थे। राहुल गांधी और अखिलेश यादव को देखने के लिए कई कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए। कुछ लोग तो उनके मंच पर चढ़ गए। कार्यकर्ताओं की इस हरकत से नाराज दोनों नेता बिना कुछ बोले ही लौट गए। हेलीकॉप्टर में बैठकर रवाना हो गए।
वीडियो देखें..
#WATCH फूलपुर, प्रयागराज (यूपी): समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "एक तरफ वे (बीजेपी) लोग हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं और एक तरफ हम हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं...संविधान बचेगा तो नौकरी मिलेगी, संविधान बचेगा तो PDA परिवार का सम्मान बचेगा। संविधान बचेगा तो… pic.twitter.com/1mk0jHBinh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2024
फूलपुर के सपा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के समर्थन में आयोजित इस सभा में अखिलेश यादव भी असहज नजर आए। पहले तो चुपचाप वह मंच पर लगी कुर्सी पर बैठ गए। इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वहां पहुंचे और 15 मिनट तक बैठे रहे। आपस में बातचीत की और वहां से चलते बने।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई।
राहुल गांधी और अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित किए बिना ही चले गए। pic.twitter.com/t48dJGVvo3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2024
फाफामऊ की सभा में सुबह से भीड़ पहुंचने लगी थी। दोपहर 1.20 बजे अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर पहुंचा तो कार्यकर्ता पुलिस का घेरा तोड़ उन तक पहुंचने लगे, लेकिन पुलिस ने खदेड़ दिया। अखिलेश मंच पर पहुंचे तो समर्थकों ने बैरिकेटिंग तोड़ दी और सैकड़ों लोग मंच पर पहुंच गए। इस पर अखिलेश के सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और समझाइश देकर उन्हें नीचे उतारा। सपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कई बार हाथ जोड़े, लेकिन वह टस से मस नहीं हुए। इस बीच राहुल गांधी पहुंचे तो कार्यकर्ता और उत्साहित हो गए।

डी घेरे पर मौजूद लोगों को हटाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने डंडे भी चलाए, लेकिन नेताओं ने राहुल-अखिलेश की मौजूदगी में लोगों पर डंडा चलाने से मना किया। राहुल-अखिलेश कुर्सी पर 15 मिनट बैठे रहे। सुरक्षाकर्मियों ने कहा, यहां ज्यादा देर रुकना ठीक नहीं है। लिहाजा, अखिलेश-राहुल बिना सभा संबोधित किए ही यमुनापार मुंगारी के लिए रवाना हो गए।
आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष मो. कादिर ने जनसभा में भगदड़ और अव्यवस्था के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। कहा, पुलिस के बेहतर इंतजाम होते तो भगदड़ जैसी स्थिति न बनती।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS