Rahul Gandhi Raebareli Rally: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को चौथे चरण की वोटिंग के बीच रायबरेली में इमोशनल स्पीच दी। कहा, रायबरेली मेरी दो माताओं की कर्मभूमि है, इसलिए यहां चुनाव लड़ने के लिए आया हूं। नामांकन के बाद राहुल की रायबरेली में पहली सभा थी।
वीडियो देखें...
रायबरेली में राहुल गांधी यह भी बोले
- रायबरेली के बछरावां में सेवा संकल्प सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कहा था मेरी दो माता थीं। एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। रायबरेली दोनों माताओं की कर्मभूमि है।
- राहुल गांधी ने रायबरेली से नेहरू गांधी परिवार के रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा, यहां से हमारे परिवार का रिश्ता वर्षों पुराना है। हमारे परदादा जवाहरलाल नेहरू ने भी अपना राजनीतिक जीवन यहीं से शुरू किया था।
- राहुल गांधी ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर चर्चा करते हुए कहा, नरेंद्र मोदी अडानी-अंबानी को लाखों-करोड़ देते हैं और उस पैसे से वह विदेशों में प्रॉपर्टी खरीदते हैं, लेकिन हमारी सरकार बनी तो हम यह रुपया आपको देंगे। आप रायबरेली से सामान खरदोगे तो यहां के बाजार में पैसा आएगा। आसपास की फैक्ट्रियों में भी काम आएगा और लोगों को रोजगार मिलेगा।
- राहुल ने कहा, अमेठी में मैं राइफल (AK-47) की फैक्ट्री लेकर आया था, लेकिन अब तक इसे शुरू नहीं करने दिया गया, क्योंकि नरेंद्र मोदी ये फैक्ट्री अडानी को देना चाहते हैं।
- राहुल बोले-कोरोना में वेंटिलेटर नहीं थे, ऑक्सीजन नहीं थी और गंगा में लाशों के ढेर थे, लेकिन नरेंद्र मोदी मोबाइल की लाइट जलावा रहे थे, थाली बजावा रहे थे। मीडिया कह रहा था देखो, क्या प्रधानमंत्री हैं, थाली बजवा दी।
इंदिरा गांधी स्मारक जाकर किया याद
रायबरेली आने से पहले राहुल गांधी ने दिल्ली में इंदिरा गांधी के स्मारक पर उन्हें नमन किया। X पर वीडियो शेयर कर लिखा कि उनकी उंगली थाम कर ही ज़िंदगी के पहले कदम लिए थे। आज हर कदम पर उनका जीवन और उनके आदर्श मार्गदर्शक बन कर मेरे साथ हैं।