रायबरेली में राहुल की इमोशनल अपील: कहा-यह मेरी दो माताओं की कर्मभूमि है, इसलिए चुनाव लड़ने आया, सरकार पर साधा निशाना
Rahul Gandhi Raebareli Rally: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को रायबरेली के बछरावां में चुनावी सभा संबोधित की। नामांकन के बाद रायबरेली में पहली रैली थी। इससे पहले वह इंदिरा गांधी स्मारक गए।;
By : सोनेलाल कुशवाहा
Update: 2024-05-13 08:29 GMT

Rahul Gandhi Raebareli Rally: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को चौथे चरण की वोटिंग के बीच रायबरेली में इमोशनल स्पीच दी। कहा, रायबरेली मेरी दो माताओं की कर्मभूमि है, इसलिए यहां चुनाव लड़ने के लिए आया हूं। नामांकन के बाद राहुल की रायबरेली में पहली सभा थी।
वीडियो देखें...
LIVE: Shri @RahulGandhi and Smt. @priyankagandhi ji address the public in Bachhrawan, Raebareli, UP. https://t.co/7UqVBJLuhq
— Congress (@INCIndia) May 13, 2024
इंदिरा गांधी स्मारक जाकर किया याद
रायबरेली आने से पहले राहुल गांधी ने दिल्ली में इंदिरा गांधी के स्मारक पर उन्हें नमन किया। X पर वीडियो शेयर कर लिखा कि उनकी उंगली थाम कर ही ज़िंदगी के पहले कदम लिए थे। आज हर कदम पर उनका जीवन और उनके आदर्श मार्गदर्शक बन कर मेरे साथ हैं।