स्वामी ब्रह्मानंद की समाधि स्थल पर पहुंचे PM मोदी: कहा-कल्याण सिंह राम भक्त थे, इसलिए श्रद्धांजलि देने नहीं गए सपा प्रमुख

X
PM Modi Hamirpur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाएं की। हमीरपुर में रैली से पहले स्वामी ब्रह्मानंद के समाधि स्थल पहुंचे। साथ ही कल्याण सिंह का जिक्र करते हुए सपा-कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया।
PM Modi Hamirpur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमीरपुर में जनसभा से पहले स्वामी ब्रह्मानंद को नमन किया। कहा, उनके जैसे महान राष्ट्रसंत का अमृत महोत्सव में हमने स्मरण किया था। स्वामी ब्रह्मानंद के योगदान को हमारी सरकार ने इतिहास में दर्ज किया। पिछली सरकारों ने सारा श्रेय शाही परिवार को देना चाहते थे। स्वामी ब्रह्मानंद को कभी सम्मान नहीं दिया।
वीडिया देखें..
पिछले 2 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में ये मेरी सातवीं चुनावी जनसभा है। हमीरपुर सहित पूरे प्रदेश में भाजपा-एनडीए को लेकर अभूतपूर्व लहर है।https://t.co/tJTrVCxMj7
— Narendra Modi (@narendramodi) May 17, 2024
हमीरपुर में पीएम मोदी बोले-
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, सपा वाले तुष्टीकरण के लिए किसी हद तक जा सकते हैं। कल्याण सिंह ने पिछड़ों का सम्मान बढ़ाया, लेकिन उनके निधन पर सपा मुखिया श्रद्धांजलि देने तक नहीं गए। जबकि, माफिया की मौत पर यह लोग उसके कब्र पर फ़ातिहा पढ़ने चले जाते हैं। कल्याण सिंह राम भक्त थे।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, सपा और कांग्रेस से आपको सावधान करने आया हूं। सपा-कांग्रेस आपका वोट तो ले लेगी, लेकिन सरकार में आने पर सौगात उन लोगों को बांटते हैं, जो उनके लिए वोट जिहाद करते हैं।
- हमीरपुर से पहले पीएम मोदी बाराबंकी और फतेहपुर में जनसभाएं की। इस दौरान कहा कि यूपी में सपा वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया के सिद्धांत पर चलती थी, लेकिन भाजपा की डबल इंजन सरकार में माफिया पानी मांगता फिर रहा है।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर बुल्डोजर चलवा देंगे सपा-कांग्रेस वाले: PM मोदी ने बाराबंकी में किया दावा
Next Story
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS