स्वामी ब्रह्मानंद की समाधि स्थल पर पहुंचे PM मोदी: कहा-कल्याण सिंह राम भक्त थे, इसलिए श्रद्धांजलि देने नहीं गए सपा प्रमुख
PM Modi Hamirpur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाएं की। हमीरपुर में रैली से पहले स्वामी ब्रह्मानंद के समाधि स्थल पहुंचे। साथ ही कल्याण सिंह का जिक्र करते हुए सपा-कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया।;
By : सोनेलाल कुशवाहा
Update: 2024-05-17 10:08 GMT

PM Modi Hamirpur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमीरपुर में जनसभा से पहले स्वामी ब्रह्मानंद को नमन किया। कहा, उनके जैसे महान राष्ट्रसंत का अमृत महोत्सव में हमने स्मरण किया था। स्वामी ब्रह्मानंद के योगदान को हमारी सरकार ने इतिहास में दर्ज किया। पिछली सरकारों ने सारा श्रेय शाही परिवार को देना चाहते थे। स्वामी ब्रह्मानंद को कभी सम्मान नहीं दिया।
वीडिया देखें..
पिछले 2 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में ये मेरी सातवीं चुनावी जनसभा है। हमीरपुर सहित पूरे प्रदेश में भाजपा-एनडीए को लेकर अभूतपूर्व लहर है।https://t.co/tJTrVCxMj7
— Narendra Modi (@narendramodi) May 17, 2024