Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अपनी 6वीं लिस्ट में कुल 6 उम्मीदवारों ने नाम का ऐलान किया है। इन छह उम्मीदवारों में सपा ने सम्भल से जियाउर्रहमान बर्क को, घोसी से राजीव राय को, बागपत से मनोज चौधरी, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) से राहुल अवान, पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार और मिर्जापुर से राजेंद्र एस.बिंद को प्रत्याशी बनाया है।
बता दें, अब तक पार्टी कुल 43 नामों की घोषणा कर चुकी है, छठवीं सूची सामने आने के बाद उम्मीदवारों की कुल संख्या 49 हो गई है।
इस सीट पर बदला उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी ने अपनी पांचवी लिस्ट में गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेंद्र नागर को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन पार्टी ने अपनी नई लिस्ट में इस सीट से उम्मीदवार बदल दिया है। अब इस सीट से नागर के बजाए सपा ने राहुल अवाना को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, इस सीट से भाजपा ने महेश शर्मा को टिकट दिया है। यानी 2024 के लोकसभा चुनाव में, पहले जो लड़ाई महेश शर्मा और महेंद्र नागर के बीच होना था, वो अब राहुल अवाना के साथ होगी।