Logo
Special Train for UP-Bihar: भारतीय रेलवे ने नवरात्र, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के लिए 158 स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेनें 1,198 फेरे लगाएंगी। इससे यूपी-बिहार के यात्रियों को काफी आसानी होगी। कन्फर्म टिकट की समस्या भी कम हो सकती है। 

Special Train for UP-Bihar: त्योहारों में यूपी-बिहार की यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने नवरात्र, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के लिए 158 पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेनें 1,198 फेरे लगाएंगी। रेलवे की इस पहल से कन्फर्म टिकट की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। 

UP बिहार के लिए चलेंगी यह ट्रेन 

  • गोरखपुर से मुंबई स्पेशल ट्रेन 
    बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-दहानू रोड स्पेशल ट्रेन (09031/09032) चलाई जानी है। बान्द्रा टर्मिनस से यह ट्रेन 03, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर और 07, 14, 21, 28 नवंबर को गुरुवार को रवाना होगी। जबकि, गोरखपुर से 05, 12, 19, 26 अक्टूबर, 02, 09, 16, 23, 30 नवंबर तक 9 फेरे लगाएगी।  
  • दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 
    आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल (04058/57) सात फेरे लगाएगी। लखनऊ में भी इसका स्टॉपेज होगा। आनंद विहार से यह ट्रेन 24, 28, 31 अक्तूबर और 4, 7, 11 व 14 नवंबर को चलेगी। जबकि, मुजफ्फरपुर से 25, 29 अक्तूबर और 1, 5, 8, 12 और 15 नवंबर को रवना होगी। 
  • पुण-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 
    पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (01415) पुणे से भोपाल, झांसी, कानपुर सेंट्रल होते हुए सुबह 10:05 बजे लखनऊ और शाम 4 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 अक्तूबर से 11 नवंबर तक रोजाना सुबह 6:50 बजे पुणे से रवाना होगी। इसी तरह 23 अक्तूबर से 12 नवंबर तक गोरखपुर से रोजाना शाम 5:30 बजे यह ट्रेन (01416) रवाना होगी। लखनऊ रात 10:35 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: दिवाली-छठ में कन्फर्म टिकट का टेंशन खत्म: इस दिन से चलेगी 'दिल्ली टू बिहार' स्पेशल ट्रेनें, जनरल कोच बढ़ाए जाएंगे

  • लखनऊ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 
    आनंद विहार से बरौनी के बीच वाया लखनऊ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (04062-61) 6 अक्तूबर से चलेगी। यह ट्रेन 6, 13, 20, 27 अक्तूबर और 3, 10, 17 नवंबर को आनंद विहार से सुबह 9 बजे रवाना होगी। शाम 5:40 बजे लखनऊ और सुबह 6:30 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी। जबकि, वापसी में 7, 14, 21, 28 अक्तूबर और 4, 11, 18 नवंबर को बरौनी से सुबह 6 बजे चलेगी। रात 10:10 बजे लखनऊ और सुबह 10:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।  

यह भी पढ़ें: Delhi News: बिहार जाने के लिए अब आसानी से मिलेगा टिकट, रेलवे ने चलाई 2 स्पेशल ट्रेन, जानें पूरी डिटेल्स

5379487