लखनऊ एयरपोर्ट पर एक यात्री के प्राइवेट पार्ट से निकला Gold, दूसरे ने कॉफी मशीन में छिपाया था, कस्टम ने पकड़ी 2.20 करोड़ की तस्करी

Biggest Smuggling Of The Year Was Caught At Lucknow Airport: लखनऊ हवाई अड्डे के सीमा शुल्क विभाग ने कथित तौर पर 2018 से अब तक 100 से अधिक यात्रियों को गिरफ्तार किया है और तस्करों से लगभग 255 किलोग्राम सोना जब्त किया है।

Updated On 2024-01-01 08:05:00 IST
Lucknow Airport

Biggest Smuggling Of The Year Was Caught At Lucknow Airport: उत्तर प्रदेश में लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रविवार को दो यात्रियों से 3.494 किलोग्राम सोना पकड़ा। दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दावा है कि वर्ष 2023 की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। बाजार में बरामद सोने की कीमत 2.20 करोड़  रुपए है। 

एक कॉफी मशीन में तो दूसरा प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया सोना

पहली घटना में लखनऊ हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक कॉफी मशीन के अंदर छिपा हुआ सोना पकड़ा। जबकि दूसरी घटना में पेस्ट के रूप में सोना एक अन्य यात्री के मलाशय के अंदर से बरामद किया गया। बरामद सोने का कुल वजन 3.494 किलोग्राम था, जिसकी कीमत लगभग 2.20 करोड़ है।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। जिसमें एक अधिकारी मशीन को तोड़ने के लिए हथौड़े और दो बेलनाकार सोने की छड़ें निकालने के लिए एक काटने वाले उपकरण का उपयोग कर रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि सोने की तस्करी की दो घटनाएं हुईं। एक यात्री को मलाशय में सोना छिपाकर तस्करी करते हुए पकड़ा गया, जबकि दूसरा यात्री कॉफी मशीन में सोना छिपाकर तस्करी करने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया। दोनों यात्री दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से पहुंचे।

लखनऊ हवाई अड्डे के सीमा शुल्क विभाग ने कथित तौर पर 2018 से अब तक 100 से अधिक यात्रियों को गिरफ्तार किया है और तस्करों से लगभग 255 किलोग्राम सोना जब्त किया है।

Tags:    

Similar News