UP Governor Anandiben Notice: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक अजब गजब मामला सामने आया है। यहां एक शरारती तत्व ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) के नाम नोटिस भेज दिया। मामला सामने आया तो अफसरों के हड़कंप मच गया। राज्यपाल ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

मीरा पाल बनाम ग्राम सभा मामला 
हैरान कर देने वाला यह लखनऊ की मामला मलिहाबाद तहसील का है। तहसील कोर्ट में मीरा पाल बनाम ग्राम सभा का वरासत प्रकरण विचाराधीन हैं। 11 नवंबर को किसी शरारती तत्व ने मामले में राज्यपाल को पक्षकार बनाते हुए राज्यपाल के नाम नोटिस जारी कर दिया। यह नोटिस राजभवन पहुंचा तो हड़कंप मच गया। 

तहसीलदार ने बताया फर्जी 

  • तहसीलदार विकास सिंह ने इस नोटिस को फर्जी बताया है। कहा, वरासत के मुकदमे में राज्यपाल पक्षकार हो ही नहीं सकते। किसी शरारती व्यक्ति ने कोर्ट की मुहर लगाकर और पेशकार के फर्जी हस्ताक्षर कर यह नोटिस जारी किया है। 29 अक्तूबर को जारी इस नोटिस में 8 नवंबर को पेशी तिथि दर्ज है। राजभवन यह नोटिस 11 नवंबर को स्पीड पोस्ट से पहुंचा है। 
  • तहसीलदार ने बताया कि राजस्व संहिता 2006 लागू होने के बाद धारा-34 के मामले में पक्षकारों को कंप्यूटराइज्ड नोटिस जाता है। यह हरकत किसने की, इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश को जल्द मिलेगा नया राज्यपाल; कौन लेगा आनंदीबेन पटेल की जगह? जानिए 

SDM ने बैठाई जांच 
मलिहाबाद एसडीएम सौरभ सिंह ने तहसील से इस तरह के नोटिस जारी नहीं होते। किसी ने छवि खराब करने के लिए फर्जी नोटिस तैयार कर स्पीड पोस्ट किया है। यह नोटिस राजभवन से कलेक्ट्रेट आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपी के खिलाफ र्कारवाई करेंगे।