अम्बेडकर प्रतिमा हटाने का विरोध: लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बरसाए पत्थर; महिला इंस्पेक्टर समेत 6 लोग जख्मी

Lucknow Ambedkar statue Vivad
X
अम्बेडकर प्रतिमा हटाने का विरोध: लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बरसाए पत्थर; महिला इंस्पेक्टर समेत 6 लोग जख्मी।
Lucknow Ambedkar statue dispute: लखनऊ से 36 किलोमीटर दूर मवई खातरी गांव में अम्बेडकर प्रतिमा को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प हो गई। महिला इंस्पेक्टर सहित 6 लोग घायल हो गए।

Lucknow Ambedkar statue dispute: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को जबरदस्त बवाल हुआ। शनिवार (12 अप्रैल) को सरकारी जमीन से बाबा साहेब की प्रतिमा हटाए जाने का ग्रामीण विरोध कर रहे थे। पुलिस समझाने पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने उस पर पथराव कर दिया।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में महिला इंस्पेक्टर मेनका सिंह सहित 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। मेनका सिंह के सिर पर गंभीर चोंट लगी है। स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने 5 राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े।

लखनऊ कलेक्ट्रेट से करीब 36 किलोमीटर दूर बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के मवई खातरी गांव में हुई इस घटना के बाद तनाव का माहौल है। डीसीपी नार्थ गोपाल चौधरी ने बताया कि 12 थानों की फोर्स तैनात की गई है। विधायक योगेश शुक्ल भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी।

3 दिन पहले स्थापित कराई थी अंबेडकर प्रतिमा
मवई खातरी गांव बीकेटी मेन रोड से करीब 1 किलोमीटर दूर है। बाबा साहेब की प्रतिमा को लेकर गांव के दो पक्ष आमने सामने हैं। एक पक्ष ने प्राथमिक स्कूल के सामने 3 दिन पहले अंबेडकर प्रतिमा स्थापित कराई थी। दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। झगड़ा इस कदर बढ़ा कि पुलिस बुलानी पड़ी।

ग्राम सभा की सहमति से लगी प्रतिमा
शनिवार दोपहर 2 बजे बीकेटी, इटौंजा, महिंगवा, मड़ियांव, महिला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों को समझाइश देने लगी। इसी बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। उनका कहना है प्रतिमा सभी की ग्राम सभा की सहमति से लगाई गई है। एसडीएम को भी सूचित किया था। फिर इसे हटाने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है? चेताया कि हमारे जीते जी प्रतिमा नहीं हटने देंगे।

मवई खातरी गांव में यूं बढ़ा विवाद
सामाजिक कार्यकर्ता देवराज ने बताया कि शनिवार दोपहर प्रशासन के 2 कर्मचारी गांव पहुंचकर प्रतिमा हटाने की बात कह रहे थे। स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो प्रधान समेत गांव के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। अन्य ग्रामीणों को जब यह जानकारी लगी तो वह आक्रोशित हो गए।

ये पुलिसकर्मी हुए घायल
पथराव में महिला इंस्पेक्टर मेनका सिंह के अलावा एलआईयू के क्षेत्रीय प्रभारी सिद्धेश वर्मा, महिगंवा थाने के दरोगा रामेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जय प्रकाश, लाल मोहम्मद और नगुवामऊ चौकी प्रभारी शेषमणि घायल हो गए हैं। सभी को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story