Hassan Nasrallah death: उत्तरप्रदेश के लखनऊ में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। उबाल बढ़ता ही जा रहा है। शिया समुदाय 3 दिन से लगातार प्रदर्शन कर रहा है। मंगलवार(1 अक्टूबर) की रात को हजारों शियाओं ने एक साथ छोटे इमामबाड़े से लेकर घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पोस्टर जलाए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की हो गई।
50 लोगों पर केस, 5 गिरफ्तार
अमेठी में शिया समुदाय के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जुलूस के दौरान प्रदर्शनकारियों का पुलिस के साथ टकराव हो गया। पुलिस ने बिना अनुमति जुलूस निकालने पर रोक लगाई, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। इसके चलते पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आयोजक सहित 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारी बिना अनुमति के नसरल्लाह की तस्वीर लेकर 'जिंदाबाद-मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। घटना के संबंध में 11 नामजद सहित 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
महिलाओं और बच्चों ने भी किया विरोध
लखनऊ में लगातार तीन दिन से नसरल्लाह की मौत पर मातम मनाया जा रहा है। मंगलवार रात शिया समुदाय के लोगों ने छोटे इमामबाड़ा से लेकर घंटाघर, रूमी गेट होते हुए बड़े इमामबाड़े तक विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं और बच्चों ने भी जमकर नारेबाजी और विरोध किया। नारेबाजी के साथ कैंडल मार्च निकाला गया। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश। हाथ से बैनर-होर्डिंग लेने लगे तो पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प हो गई। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तस्वीरों को जलाया।
जानें कब, कैसे हुई थी नसरल्लाह की मौत
इजरायल ने शुक्रवार को हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया था, जिसके बाद से लेबनान और इजरायल दोनों की ओर से हमलों में तेजी आई है। शनिवार की सुबह आईडीएफ की ओर से नसरल्लाह के मौत का दावा किया गया। आईडीएफ ने हमले में नसरल्लाह और उसकी बेटी जैनब के मौत होने की भी बात कही। इसके कुछ घंटो बाद हिजबुल्लाह ने भी नसरल्लाह की मौत की पुष्टि कर दी। नसरल्लाह की मौत के बाद से इजरायल अैर हिजबुल्लाह के बीच तनाव चरम पर है। नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह के 7 दूसरे कमांडर भी मारे गए हैं।