119 दिन बंद रहेंगे स्कूल: शिक्षा विभाग ने जारी अकादमिक कलेंडर, देखें 2025 के छुट्टियां लिस्ट

School holidays list in UP: उत्तर प्रदेश की सरकारी स्कूलों में 119 दिन अवकाश रहेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सोमवार (30 दिसंबर) को नए साल-2025 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। इसमें कुल 30 छुट्टियां शामिल हैं। गर्मी और रविवार अवकाश मिलाने पर 119 छुट्टियां होंगी।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बोर्ड एक्जाम के लिए 12 दिन रिजर्व किए हैं। कैलेंडर के अनुसार, इस साल कुल 234 स्कूल खुलेंगे। विवाहित महिला टीचर को करवा चौथ का अवकाश मिलेगा। हरितालिका तीज, हलषष्ठी, संकठा चतुर्थी, ललई छठ और जिउतिया व्रत के लिए प्रधानाचार्य अपने स्तर पर उन्हें अवकाश दे सकेंगे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बढ़ते प्रदूषण के कारण कई स्कूलों में छुट्टी, आदेश जारी; 26 जिलों में AQI 200 से ज्यादा
प्रधानाचार्य दे सकेंगे 3 अवकाश
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा के मुताबिक, 3 दिन का अवकाश प्रधानाचार्य अपने विवेक दे सकेंगे। स्कूल में कार्यरत टीचर और छात्र-छात्रा के निधन पर शोकसभा का प्रावधान किया गया है। शोकसभा लास्ट पीरियड यानी अंतिम क्लास में होगी।

यह भी पढ़ें: इस राज्य के बच्चों की मौज ही मौज; मिलेगा 2 महीने का ब्रेक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
महापुरुषों की जयंती पर संगोष्ठी
अकादमिक कलेंडर के अनुसार, स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों, समाज सुधारकों और महापुरुषों की जयंती पर संगोष्ठी और सेमिनार होगा। इसमें छात्रों को उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से अवगत कराया जाएगा। अवकाश होने पर यह संगोष्ठियां एक दिन बाद की जाएंगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS