UP Politics News: उत्तरप्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी खलबली मची हुई है। भाजपा और सपा के नेता एक दूसरे पर हमलवार हैं। समाजवादी पार्टी ने CM योगी के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर पलटवार किया है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर बुधवार (30 अक्टूबर) को नया पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में अखिलेश को फिर से 2027 का सत्ताधीश बताया है। पोस्टर में लिखा है कि न बंटेंगे, न कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे। आखिलेश के पोस्टर को लेकर सियासी गलियारों में बड़ी हलचल मची है। सोशल मीडिया पर सपा की नई होर्डिंग जमकर वायरल हो रही है।