lucknow university News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार (2 दिसंबर) रात को बवाल हो गया। लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र बिना बुलाए शादी में पहुंच गए। खाना खाते समय छात्रों से किसी ने पूछताछ की तो वे भड़क गए। कहासुनी के बाद छात्रों ने फोन कर कुछ लड़कों को बुलाया और बारातियों के साथ मारपीट की। छात्रों ने बारातियों पर ईंट-पत्थर से हमला किया। महिलाओं के जेवर लूटे। मैरिज हॉल में भी तोड़फोड़ की। हालात बिगड़ने पर परिवार वालों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो सभी छात्र भाग निकले। घटना हसनगंज थाना क्षेत्र की है। बारात में हुड़दंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ विश्विद्यालय के पास रामाधीन मैरिज लॉन में सोमवार को शादी समारोह चल रहा था। lucknow university के कुछ छात्र बिना निमंत्रण के पहुंच गए। दावत खाते समय छात्रों से किसी ने पूछा कि कहां से आए हो। इसी बात पर छात्र भड़क गए और बवाल करने लगे। पहले बहस फिर मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते बारातियों और छात्रों के बीच मारपीट होने लगी। छात्रों ने अपने दोस्तों को फोन कर बुलाया और फिर बारातियों को जमकर पीटा।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: लखनऊ एयरपोर्ट पर कोरियर में शव मिलने से हड़कंप, इंडिगो फ्लाइट से मुंबई भेजने की थी बुकिंग

पुलिस पहुंची तो भागे छात्र 
बवाल बढ़ता देख बारातियों में से किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के आने से पहले ही छात्र भाग निककले। पुलिस ने सकुशल शादी संपन्न करवाई। घटना नजदीकी लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। लोगों ने भी घटना के वीडियो बनाए। वायरल वीडियो में दिख  रहा है कि छात्र सड़क पर हुड़दंग मचा रहे हैं। बारातियों का कहना है कि छात्रों ने मारपीट के साथ महिलाओं के जेवर भी लूटे हैं। 

पुलिस ने दर्ज किया केस 
हसनगंज थाना पुलिस के मुताबिक, रामाधीन मैरिज लॉन में कैसरबाग से बारात आई थी। शादी समारोह चल रहा था। सोमवार रात 11 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉस्टल से कुछ लड़के खाना खाने के लिए शादी में पहुंचे। तभी बारातियों से छात्रों की कहासुनी और विवाद हुआ। इसके बाद लड़कों ने अपने दोस्तों को बुलाकर बारातियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज करवाया दिया है। दोनों पक्षों की तहरीर के पर मामला दर्ज कर लिया है।