लखनऊ: कार से टकराने के बाद हवा में उछला रैपिडो चालक, Video देखकर दंग हुए लोग

Lucknow car Accident Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कार एक्सीडेंट का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यह दुर्घटना इंदिरा नगर क्षेत्र की है। जहां कार से टकराने के बाद बाइक सवार युवक हवा में उछलते हुए 5 फीट दूर जा गिरा। टक्कर इतनी बीभत्स है कि इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
टर्निंग प्वाइंट पर हादसा
लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में सेक्टर-13 स्थित मोड़ पर हुई इस घटना में रैपिडो चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। संकरी सड़क में कार की स्पीड बहुत ज्यादा नहीं थी, लेकिन टर्निंग प्वाइंट में बाइक सवार समझ नहीं पाया और सीधी कार से जा भिड़ा। बाइक की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि टक्कर के बाद वह फुटबाल की तरह उछल गया।
कार से टकराने के बाद बाइक सवार फुटबॉल की तरह उछल गया। हैरान कर देने वाला यह एक्सीडेंट लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके का है। #Lucknow #UPPolice pic.twitter.com/brUF0mM4vo
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) February 16, 2025
त्वरित इलाज से बची जान
लखनऊ पुलिस के मुताबिक, रैपिडो चालक का नाम अभिजीत श्रीवास्तव है। वह तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि, राहतभरी बात यह है कि अभिजीत को त्वरित इलाज मिल जाने से उसकी हालत में सुधार है। अस्पताल से उन्हें छुट्टी भी दे दी गई है।
सोशल मीडिया पर बोले लोग
- पीड़ित परिवार ने इस दुर्घटना की शिकायत दर्ज नहीं कराई। लेकिन घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है। हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।
- एक यूजर ने दुर्घटना पर चिंता जताते हुए बाइक सवार की गलती मानी है। लिखा, रॉन्ग साइड और मोड़ पर इतनी स्पीड ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए थी।
- दूसरे यूजर ने लिखा है कि वाहन ड्राइव करते समय हमेशा याद रखें, मुख्य सड़क से सटी संकरी गलियों से कभी भी वाहन आ सकते हैं। अपनी चिंता नहीं तो कम से कम घर परिवार वालों की तो सोचो।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS