Lucknow Road Accident: राजधानी लखनऊ में दिवाली पर भीषण हादसा हो गया। शुक्रवार (31) की रात 3 दोस्त पर बाइक पर बैठकर 80 की रफ्तार से जा रहे थे। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ा और तीनों निर्माणाधीन नाले में गिर गए। नाले में लगा सरिया युवक की आंख के आर-पार हो गया। दो युवकों को भी गंभीर चोट लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटर से सरिया को कटवाकर युवक को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। युवक की हालत नाजुक है। घटना मड़ियांव इलाके की है।
रात तीन बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात 3 बजे एक बाइक पर अंकित, प्रदीप और अद्दू कहीं जा रहे थे। 80 की स्पीड से दौड़ रही पल्सर बाइक की फैजुल्लागंज गाजीपुर प्राइमरी स्कूल के पास अनियंत्रित हो गई। अचानक संतुलन बिगड़ा और तीनों नाले में जा गिरे। निर्माणाधीन नाले में लगा लोहे का सरिया अंकित की आंख के आर-पार हो गया। प्रदीप और अद्दू को हाथ-पैर और सिर पर चोट आई है।
पुलिस ने सरिया काटकर युवक को भर्ती करवाया
हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। लोहे के सरिया को काटकर घायल युवक को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई। पुलिस का कहना है कि युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। बाकी दो युवकों को भी भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार युवक हेलमेट नहीं पहने थे।
अंधेरे के कारण नहीं दिखा नाला
जानकारी के मुताबिक, रात के अंधेरे में युवकों को निर्माणाधीन नाला नहीं दिखा और बाइक उसमें गिर गई। घटना में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। नाला बनाने के लिए गहरा गड्ढा खोदा लेकिन बैरिकेडिंग नहीं की गई। बैरिकेडिंग होती तो हादसा नहीं होता। लोगों का कहना है कि सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग करनी जरूरी है। ठेकेदार से पहले भी कहा गया लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया।