महाकुंभ 2025: मुकेश अंबानी परिवार के साथ पहुंचे प्रयागराज, मां-पत्नी और बेटों संग संगम में लगाई पवित्र डुबकी; video देखें

Ambani family in Maha Kumbh: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार (11 फरवरी) को परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मां कोकिलाबेन, पत्नी नीता अंबानी, बेटे आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और पुत्रबधु श्लोका और राधिका मर्चेंट भी रहीं। अंबानी परिवार के सभी 11 सदस्यों ने एक साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
अंबानी परिवार महाकुंभ मेला क्षेत्र हेलीकॉप्टर से पहुंचा। इसके बाद कार से अरैल घाट पहुंचकर नाव से संगम गए और पवित्र स्नान किया। गंगा स्नान के बाद अंबानी परिवार परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे। यहां स्वच्छता कर्मियों और नाविकों को अंगवस्त्र, मिठाई, फल सहित अन्य उपहार वितरित किए। अंबानी परिवार विश्व शांति यज्ञ में भी शामिल हुआ।
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी बेटे अनंत, बहू राधिका मर्चेंट और मां कोकिलाबेन सहित 11 सदस्यों के साथ महाकुंभ पहुंचे। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संगम में पवित्र डुबकी लगाई। pic.twitter.com/mtAEvYn8cS
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) February 11, 2025
1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान
प्रयागराज महाकुंभ मेले में सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। 11 फरवरी 2025 को शाम 6 बजे तक 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इनमें मुकेश अंबानी और फिल्म अभिनेता सहित अन्य हस्तियां भी शामिल हुईं। 13 जनवरी से महाकुंभ से अब तक महाकुंभ मेले में करीब 45.85 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
वाहनों की एंट्री रोकी
प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। शहर की सभी सड़कों में जाम के हालात हैं। 12 फरवरी को पूर्णिमा के चलते श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने का अनुमान है। पुलिस ने भीड़ नियंत्रण के लिए प्रयागराज को नो व्हीकल जोन घोषित कर स्पेशल ट्रैफिक प्लान जारी किया है। प्रयागराज कमिश्नर विजय विश्वास पंत और डीआईजी अजय पाल शर्मा ने सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS