महाकुंभ मेला 2025: प्रयागराज से चलेंगी नई फ्लाइट, 4 विमान कंपनियों ने जारी किए शेड्यूल, इन शहरों से भरें उड़ान

Prayagraj Maha Kumbh flights: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले के लिए श्रद्धालुओं हवाई सेवा भी मिलेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोलकाता और दिल्ली से प्रयागराज के लिए फ्लाइट संचालन की अनुमति मांगी है। इंडिगो, आकासा और एलाइंस एयर जैसी विमानन कंपनियां पहले ही प्रयागराज से फ्लाइट संचालित कर रही हैं। फ्लाइट की संख्या बढ़ने से श्रद्धालुओं को काफी आसानी होगी।
प्रयागराज एयरपोर्ट से 4 घंटे विमान सुविधा
महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज से 23 शहरों के लिए यात्री उड़ान भर सकेंगे। प्रतिदिन 60 से अधिक विमानों के फेरे लगेंगे। डीजीसीआई ने प्रयागराज एयरपोर्ट से 24 घंटे विमान संचालन की अनुमति दी है। यहां कैट-II लाइट्स इंस्टॉल कर दी गई हैं। ताकि, रात में कोहरे के बावजूद विमानों का संचालन सुगम हो सके।
यह भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर CM योगी, नेताओं को दिए महाकुंभ में आने का न्योता
4 विमानन कंपनियों ने जारी किए शेड्यूल
- महाकुंभ मेले के दौरान चार विमानन कंपनियों ने प्रयागराज एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवा के लिए समय-सारिणी भी जारी कर दी हैं। स्पाइस जेट की फ्लाइट 11 जनवरी से शुरू होंगी। कंपनी ने मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और दिल्ली के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है।
- एलायंस एयर विमान कंपनी दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, जबलपुर, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और देहरादून के लिए फ्लाइट चला रही है।
- इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, भुवनेश्वर, रायपुर, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, नागपुर, भोपाल और चेन्नई के लिए चलाएगी।
- अकासा एयरलाइंस मुंबई के लिए फ्लाइट चला रही है। महाकुंभ में विमान संख्या और बढ़ने की संभावना है।
प्रयागराज से इन शहरों के लिए फ्लाइट
प्रयागराज एयरपोर्ट से अभी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, बिलासपुर, लखनऊ, रायपुर और भुवनेश्वर के लिए विमान संचालित हैं, लेकिन 10 जनवरी से इनकी संख तीन गुनी तक बढ़ जाएगी। महाकुंभ में प्रयागराज से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद, गुवाहाटी, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, जयपुर, रायपुर, बिलासपुर, देहरादून, चंडीगढ़, पुणे, नागपुर, पटना, चेन्नई, गोवा, अमृतसर, जम्मू, अयोध्या और गोरखपुर के लिए नियमित विमान चलेंगे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS