गंगा पूजा के साथ महाकुंभ का समापन: CM योगी कैबिनेट के साथ पहुंचे प्रयागराज; संगम में सफाई कर दिया स्वच्छता संदेश  

प्रयागराज महाकुंभ का बुधवार (26 फरवरी) को महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान के साथ समापन हो गया। सीएम योगी गुरुवार (27 फरवरी) सुबह कैबिनेट मंत्रियों के साथ संगम तट पर साफ सफाई और गंगा पूजा की।;

Update:2025-02-27 11:57 IST
Maha Kumbh Mela concludedMaha Kumbh Mela concluded
  • whatsapp icon

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले का बुधवार (26 फरवरी) को महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान के साथ समापन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एकता का महयज्ञ बताया है। वहीं CM योगी आदित्यनाथ गुरुवार  (27 फरवरी) सुबह कैबिनेट मंत्रियों के साथ संगम तट पर पहुंचे और साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनके मंत्रियों ने गुरुवार सुबह संगम नोज पर सभी मंत्रियों के साथ गंगा पूजा की। इस दौरान उन्होंने मेले की व्यवस्था में लगे अधिकारी कर्मचारियों, पुलिस जवानों और स्वच्छताकर्मियों का मनोबल मनोबल बढ़ाया। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी प्रयागराज पहुंचकर रेलकर्मियों से मुलाकात की है। 

स्वच्छ महाकुम्भ की परिकल्पना सिद्ध 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने संगम में स्वच्छता अभियान की तस्वीरें शेयर लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और प्रतिबद्ध स्वच्छता दूतों की सतत सेवा से स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ-2025 प्रयागराज की परिकल्पना सिद्ध हुई है। प्रयागराज के अरैल घाट पर आज स्वच्छता अभियान में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ शामिल हुआ। महाकुम्भ-2025, प्रयागराज के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी महानुभावों का हार्दिक आभार और अभिनंदन। 

Similar News