Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ का खुलेगा राज; न्यायिक कमेटी कल करेगी घटनास्थल का दौरा

Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक कमेटी शुक्रवार (31 जनवरी) को घटनास्थल का दौरा करेगा।;

Update: 2025-01-30 15:34 GMT
Maha Kumbh Stampede
Maha Kumbh Stampede
  • whatsapp icon

Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। इस घटना ने यूपी सरकार के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घटना की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक कमेटी गठित की। न्यायिक आयोग ने अपना काम शुरू भी कर दिया। आयोग कल यानी शुक्रवार (31 जनवरी) को घटनास्थल का दौरा करेगा।

तीन सदस्यीय टीम करेगी घटना की जांच
जांच आयोका नेतृत्व रिटायर जस्टिस हर्ष कुमार करेंगे। इस टीम के अन्य दो सदस्यों में वी के गुप्ता और डी के सिंह शामिल हैं। गुप्ता यूपी के डीजी होमगार्ड रह चुके हैं, जबकि सिंह रिटायर आईएएस अधिकारी हैं।

आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति हर्ष कुमार ने कहा कि हमारे पास एक महीने का समय है, लेकिन फिर भी हम जांच को तेजी से पूरा करने की कोशिश करेंगे।

भगदड़ में 30 लोगों की हुई मौत
यूपी सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बुधवार (29 जनवरी) को महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी इस घटना के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है।

Similar News