Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगी आग, सेक्टर-19 में पंडाल जलकर राख; एक महिला झुलसी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के सेक्टर-19 में गुरु गोरखनाथ अखाड़े के सामने बने श्रद्धालुओं के शिविर में गुरुवार रात करीब 11 बजे आग लग गई। इस हादसे में एक महिला झुलस गई और शिविर में रखा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि जब आग लगी, तब पंडाल में लगभग 10 लोग ठहरे हुए थे। आग इतनी तेजी से फैली कि श्रद्धालुओं के गद्दे, कपड़े, मोबाइल और कुछ नगदी भी जल गई। बता दें, 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ में 6 बार आग लग चुकी है। 15 फरवरी को सेक्टर 18-19 में आग लगी थी। 7 फरवरी को सेक्टर-18 में लगी आग में 22 पंडाल जले थे। 19 जनवरी को सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी। हादसे में 180 कॉटेज जले थे। 30 जनवरी को सेक्टर 22 में आग लगी थी। 15 टेंट जले थे। 21-22 फरवरी की देर रात सेक्टर 19 में आग लगने से पंडाल, गद्दे, समान, मोबाइल और कुछ पैसे जल गए हैं।
आखिरी वीकेंड में बढ़ेगी भीड़
महाकुंभ आज अपने 40वें दिन में प्रवेश कर चुका है। इस भव्य आयोजन में अब तक करीब 58 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। मेले के समापन में केवल 5 दिन बचे हैं, और प्रशासन का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भीड़ में और बढ़ोतरी होगी।
गुरुवार को ही 1 करोड़ 25 लाख श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए संगम पहुंचे। शुक्रवार से भीड़ और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि यह महाकुंभ का अंतिम वीकेंड है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ कुंभ समाप्त हो जाएगा।
VIP गाड़ियों को छूट
प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। संगम पहुंचने के सभी रास्तों पर 8 से 10 किमी तक लंबी कतारें लगी हुई हैं। बाहर की पार्किंग में ही वाहनों को रोका जा रहा है और श्रद्धालुओं को शटल बसों से लाया जा रहा है। हालांकि, बसें न मिलने पर भक्तों को 10 किमी तक पैदल चलकर संगम घाट तक पहुंचना पड़ रहा है।
इसके विपरीत, VIP गाड़ियों को अरैल घाट तक जाने की अनुमति है। प्रयागराज की रजिस्टर्ड (UP-70) गाड़ियों को भी शहर में प्रवेश की छूट दी गई है, जिससे आम श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी जा रही है।
ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने 20 फरवरी को एक आदेश जारी कर आठवीं तक की सभी कक्षाओं को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। साथ ही, प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं, जबकि 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।
महाशिवरात्रि पर उमड़ेगी ऐतिहासिक भीड़
महाकुंभ के अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण स्नान पर्व – महाशिवरात्रि (26 फरवरी) पर संगम में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचने की उम्मीद है। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर खास तैयारियां की हैं ताकि यह भव्य आयोजन निर्विघ्न संपन्न हो सके।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS