Leopard Video: 3 लोगों पर हमले के बाद नदी में कूदा तेंदुआ, ग्रामीणों ने गर्दन दबोचकर मार डाला

UP के महराजगंज में तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है। मंगलवार (3 दिसंबर) को गांव वालों ने तेंदुए की गर्दन पकड़कर नदी से खींचा और पीट-पीटकर मार डाला। वीडियो।;

Update: 2024-12-04 05:56 GMT
Maharajganj Leopard Video
Maharajganj Leopard Video
  • whatsapp icon

Maharajganj Leopard Video: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है। तेंदुआ मंगलवार (3 दिसंबर) को जंगल से भटककर गांव पहुंचा। महिला और दो युवकों पर हमला बोल दिया। युवक जान बचाने के लिए रोहिन नदी में कूद गए। पैंथर भी पानी में कूद गया। तेंदुए के हमले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए। तेंदुए की गर्दन पकड़कर नदी से बाहर खींचा। फिर पीट-पीटकर मार डाला। घटला नौतनवा क्षेत्र के चकदह टोला लालपुर की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

जंगल से गांव पहुंचा तेंदुआ 
वन विभाग के मुताबिक, उत्तरी चौक रेंज के सेखुई बीट के जंगल से तेंदुआ भटककर लालपुर गांव पहुंच गया। रोहिन नदी के किनारे झाड़ियों में तेंदुआ बैठा था। मंगलवार (3 दिसंबर) की दोपहर दो बजे बकरी चरा रही महिला पुष्पा पर तेंदुए ने हमला बोल दिया। महिला के चीखने पर आसपास के लोग पहुंचे तो तेंदुआ भाग गया।

तेंदुए से बचकर भागे युवक, नदी में लगाई छलांग 
तेंदुए ने शाम को चकदह गांव के मरचहवा टोला निवासी संजय और सतेंद्र पर हमला कर दिया। तेंदुए से बचकर दोनों युवक जान बचाकर भागे। दोनों ने रोहिन नदी में छलांग लगा दी। दोनों के पीछे पड़ा तेंदुआ भी नदी में कूद गया। तेंदुए के हमले की सूचना मिलते ही गांव वाले 
लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। 

इसे भी पढ़ें:  lucknow university News: शादी में जबरन घुसकर छात्रों ने काटा बवाल, बारातियों को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

गर्दन पकड़कर बाहर निकला और मार डाला
लोगों ने तेंदुए की गर्दन पकड़कर बाहर निकाला और पीट-पीटकर मार डाला। तेंदुए के पैर भी बंधे मिले हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कई युवक तेंदुए की गर्दन पकड़े हुए हैं। सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची। तेंदुए के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोरखपुर चिड़ियाघर ले गई। उत्तरी चौक के वन क्षेत्राधिकारी रवींद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Similar News