UP News: महोबा में एक पहाड़ ब्लास्ट की खबर सामने आई है। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। घटना की सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। हादसे में मारे गए मृतकों के परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह हादसा महोबा के करबई थाना क्षेत्र के पहरा गांव के पास एक पहाड़ में खनन के लिए विस्फोट हुआ है। धमाका इतना तेज रहा कि इसमें 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 8 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची है।
विस्फोट के दौरान हुआ हादसा
महोबा के पहाड़ पर विस्फोट कर खनन का काम किया जा रहा था। विस्फोट के दौरान वहां कई मजदूर खड़े हुए थे। जो हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान करीब 10 से 12 मजदूर खनन का काम कर रहे थे। जिनमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई मलबे में दब गए। धमाके की आवाज सुनकर पास आसपास के इलाकों में रहने वालों का जमावड़ा लग गया। फंसे हुए लोगों को निकालने का काम चालू है।
खबर अपडेट की जा रही है...