हमने चुनाव जिताया, आप शादी कराओ: महोबा में पेट्रोल पंप कर्मचारी की फरियाद सुन दंग रह गए चरखरी MLA  

उत्तर प्रदेश में चरखारी MLA ब्रजभूषण राजपूत महोबा में डीजल भरवाने आए थे। तभी पेट्रोल पंप कर्मचारी कहने लगा विधायक जी हमने आपको वोट दिया है, अब आप हमारी शादी कराओ।

Updated On 2024-10-16 10:46:00 IST
हमने चुनाव जितया, आप हमारी शादी कराओ: महोबा में पेट्रोल पंप कर्मचारी की विधायक बृजभूषण राजपूत से फरियाद।

UP News: उत्तर प्रदेश के महोबा में अजीबाे-गरीब घटनाक्रम सामने आया है। एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत से शादी करवाने की गुहार लगाई है। कहा, हमने आपको वोट देकर चुनाव जिताया है, अब आप हमारी शादी करवाओ। कर्मचारी का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक भी उसकी फरियाद सुन हैरान हैं। 

वीडियो देखें...

चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत गत दिनों अपनी कार में तेल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचे थे। पंप कर्मचारी ने जैसे ही उन्हें देखा दौड़कर करीब पहुंचा और शादी कराने की बात कहने लगे। विधायक ने लड़की तलाश कर जल्दी उसकी शादी कराने का आश्वासन दिया है। 

यह भी पढ़ें: Valmiki Jayanti 2024: योगी सरकार धूमधाम से मनाएगी वाल्मीकि जयंती, चित्रकूट के लालापुर में होगा वृहद कार्यक्रम 

फरियाद सुन दंग रह गए विधायक 
दरअसल, पेट्रोल पंप कर्मचारी जब विधायक ब्रजभूषण राजपूत की कार की ओर दौड़कर आया तो उन्हें लगा क्षेत्र अथवा परिवार की कोई समस्या होगी, इसलिए वह बात करना चाहता है। लेकिन जब पंपकर्मी की फरियाद सुनने के बाद वह दंग रह गए। पंपकर्मी ने बताया कि शादी न होने से वह परेशान है। 

Viral Video विधायक की बातचीत 

  • विधायक ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की बात सुन पहले तो हैरान हुए। फिर उन्होंने पूछा कि आपने किसी और से शादी कराने के लिए कहा है? इस पर कर्मचारी ने बताया कि आपके खिलाफ चुनाव लड़ रहे गोस्वामी जी से भी मदद मांगी थी।
  • विधायक ने उससे सैलरी पूछी तो बताया कि सैलरी 6 हजार महीने मिलती है, लेकिन उसके पास 13 बीघा जमीन है। विधायक बोले, फिर तो तुम काफी अमीर हो। तुम्हारी शादी हम जरूर करवाएंगे।  

Similar News