उत्तर प्रदेश उपचुनाव 2024: करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या, पिता का आरोप-सपा को वोट नहीं देने पर मारा

UP By-Election: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग के बीच बवाल मचा हुआ है। मैनपुरी के करहल में दलित युवती की हत्या कर दी गई। बोरी में भरकर शव को फेंक दिया। बुधवार (20 नवंबर) को वोटिंग के दौरान शव मिलने से हड़कंप मच गया। पिता ने बेटी की हत्या का आरोप समाजवादी पार्टी के नेता पर लगाया है। पिता ने कहा कि वोट देने से मना करने पर युवक ने बेटी को मार डाला। बीजेपी नेता ने युवती की हत्या पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
#WATCH करहल से कल एक 23 वर्षीय युवती गुमशुदा हुई थी जिसका शव आज सुबह बरामद हुआ है। युवती के पिता के द्वारा 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ कराया गया है। दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है। उनके माता-पिता के द्वारा बयान दिया गया है कि भाजपा को वोट देने से रोकने के कारण उस लड़की की हत्या… pic.twitter.com/jov70ZggHy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
SP बोले-दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है
मैनपुरी एसपी विनोद कुमार ने बताया कि करहल से मंगलवार को 23 वर्षीय युवती गुमशुदा हुई थी। बुधवार को सुबह उसका शव बरामद हुआ है। युवती के पिता ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ कराया है। दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है। उनके माता-पिता ने बयान दिया है कि भाजपा को वोट देने से रोकने के कारण लड़की की हत्या की गई है। एसपी ने कहा कि कार्रवाई के बाद पूरे मामले की तस्वीर साफ होगी।
इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में वोटिंग के बीच बवाल: ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, दरोगा ने निकाली पिस्टल
पिता ने लगाए गंभीर आरोप
लड़की के पिता ठेला लगाकर सब्जी बेचते हैं। पिता ने पुलिस को बताया कि 3 दिन पहले प्रशांत यादव (सपा समर्थक) अपने साथियों के साथ मेरे घर पर आया था। उसने हमसे सपा का समर्थन करने को कहा। इस पर बेटी ने कहा कि हम बीजेपी को वोट देंगे। मंगलवार को ये लोग मेरी बेटी को जबरन उठा ले गए। हम पूरे परिवार के साथ दिन-रात बेटी को खोजते रहे। बुधवार सुबह कंजरा नदी पुल के पास शव मिला। बेटी को बर्बरता से मारा है।
"लाल टोपी ने फिर की दलित बिटिया की निर्ममता से हत्या"
— Rajmani Kol MLA (@rmkolmla) November 20, 2024
करहल में भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एक दलित बेटी को सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने भाजपा को वोट देने की बात कही थी।#लाल_टोपी_काले_कारनामे pic.twitter.com/ygXbgjT1Dn
भाजपा प्रत्याशी ने लगाया गंभीर आरोप
दलित युवती की हत्या से क्षेत्र में सियासत गरमा गई है। सूचना पाकर बसपा नेता दीपक पेंटर, जिलाध्यक्ष मनीष सागर, करहल से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी डॉक्टर अवनीश शाक्य पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव ने युवती की मां का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया और घटना की निंदा की। कहा कि भाजपा को वोट देने पर युवती की हत्या कर दी गई। बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कहा कि लाल टोपी वाले गुंडों का कुकृत्य एक बार फिर सबके सामने है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS