UP  News : उत्तर प्रदेश के मथुरा में रिटायर्ड सूबेदार के निधन के बाद उनकी बेटी का कन्यादान सैनिकों ने किया। एक माह पहले ही सूबेदार ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ली थी। 7 दिसंबर को बेटी की शादी थी, लेकिन 2 दिन पहले यानी 5 दिसंबर को हादसे में उनकी मौत हो गई। 

सूबेदार देवेंद्र सिंह की मौत से परिवार पूर्णत: टूट चुका था। शादी की तैयारियां भी नहीं थीं, इस बीच 7 दिसंबर को पंजाब से जाट बटालियन के 5 सैनिक उनके गांव पहुंचे और बेटी को समझाइश दी। परिवार को भी तैयार किया और खुद के खर्चे से न सिर्फ बेटी का विवाह किया, बल्कि उसका कन्यादान भी सैनिकों ने ही किया। 

हाथरस के धानौटी बुर्ज से आई बारात 
मथुरा के मांट में वकला निवासी देवेंद्र सिंह की बेटी ज्योति की शादी 7 दिसंबर को हुई है। हाथरस के धानौटी बुर्ज निवासी दूल्हा सौरभ भी सेना में हैं। वह मणिपुर में पोस्टेड हैं। सौरभ के पिता सत्यवीर सेना में हवलदार हैं। वह उसी जगह पोस्टेड थे, जहां ज्योति के पिता देवेंद्र सिंह तैनात थे।

ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार 
रिटायर्ड सूबेदार देवेंद्र सिंह शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। तभी 5 दिसंबर को मांट-राया मार्ग पर उनकी कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टकरा गई। हादसे में कार एक्सीडेंट में देवेंद्र सिंह समेत 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मातम छा गया। शादी की तैयारियां भी थम गईं। ज्योति ने शादी करने से मना कर दिया। 

यह भी पढ़ें: बीजेपी MLA ने बेटे की शादी में किया 61 बेटियों का कन्यादान, दिए लाखों के उपहार

सैनिकों ने निभाया पिता का फर्ज 
सूबेदार देवेंद्र सिंह के निधन की सूचना पंजाब के फाजिल्का में तैनात 20 जाट बटालियन के सीओ कर्नल चंद्रकांत शर्मा को मिली तो उन्होंने सूबेदार सोनवीर सिंह, सूबेदार मुकेश कुमार, हवलदार प्रेमवीर, विनोद और वेताल सिंह उनके गांव मांट भेजा। जवानों ने घर पहुंचकर परिवार को संभाला और बेटी को शादी के लिए तैयार किया। उन्होंने एक पिता के तौर न सिर्फ शादी की सभी रस्में निभाईं। बल्कि बेटी का कन्यादान भी किया।