Logo
Mathura-Vrindavan News : यूपी के मथुरा वृंदावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार, 19 नवंबर को पंजब के जालंधर से आए रणधीर तलवार की मौत हो गई। जबकि, इंदौर की महिला बेहोश हो गई। राधारानी मंदिर में भी दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई।

Mathura-Vrindavan News : उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इस दौरान पंजाब से आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि, 3 महिलाएं बेहोश हो गईं। वह बांके बिहारी के दर्शन के लिए कतार में खड़ी थीं, तभी अचानक जमीन पर गिर गईं। 

पंजब के जालंधर से आए रणधीर तलवार (72) अपनी पत्नी, बेटी रीना और दामाद संजय के साथ मंगलवार दोपहर वृंदावन पहुंचे थे। शाम 5.30 बजे ठाकुर जू के दर्शन गए, लेकिन रणधीर तलवार अचानक अचेत हो गए। उन्हें एम्बुलेंस की मदद से तुरंत संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई है। कोतवाल रवि त्यागी ने बताया कि वृद्ध की मौत हुई है, लेकिन किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी। तहरीर मिलने के बाद मर्ग कायम कर विवेचना की जाएगी। 

3 महिलाएं बेहोश
वृंदावन में बिहारीजी के दर्शन के दौरान इंदौर से आई महिला भी बेहोश हो गई। इंदौर के पीतमपुरा निवासी दीक्षा (36) पत्नी दिनेश मंगलवार को गेट-1 पर बिहारी जू के दर्शन के लिए कतार में खड़ी थीं, तभी अचानक वह बेहोश हो गई। आसपास मौजूद श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहंचाया। जहां उपचार के बाद महिला की हालत में सुधार है।

यह भी पढ़ें: मथुरा-वृंदावन: बांके बिहारी मंदिर में सुबह 8 45 बजे से होंगे दर्शन, होली तक लागू रहेगा नया शेड्यूल

राधारानी मंदिर में भी बिगड़ी तबीयत 
बरसाना में राधारानी मंदिर के पट मंगलवार शाम एक घंटा देरी से खुले। जिस कारण दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ गई। भीड़ के दबाव में यहां भी दो महिला श्रद्धालुओं की  तबीयत बिगड़ गई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें भीड़ से बाहर निकाला और हवा-पानी दिया, जिससे उनकी हालत में सुधार आया। इसके बाद परिजन उन्हें अपने साथ ले गए। 

इसलिए परेशान हुए श्रद्धालु 
वृंदावन और बरसाना में मंगलवार को श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही। श्रीजी के मंदिर में पट भी देर से खुले, जिस कारण श्रद्धालुओं को थोड़ी परेशानी हुई। पट खुलते मंदिर परिसर पहुंचने के लिए उनमें होड़ मच गई। इस दौरान राजस्थान के जयपुर और मध्य प्रदेश के इंदौरसे आईं दो महिला श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें भीड़ से बाहर निकालकर खुली हवा में लिटाया। जिसके बाद राहत की सांस ली।

5379487